राजस्थान

सफलता की कहानी – मां को पेंशन, बेटी को मिला पालनहार योजना का सहारा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत बुधवार को ग्राम पंचायत सारसला में आयोजित शिविर में एक प्रार्थियों ंको एकल नारी पेंशन तथा उसकी पुत्री को पालनहार योजना का लाभ दिया गया।
कविता के पति शिवराज गुर्जर निवासी बीरज की मृत्यु हाल ही 13 अक्टूंबर को हो गई। बुधवार को शिविर में प्रार्थिया कविता ने शिविर प्रभारी से आर्थिक सहायता दिलाने के लिए निवेदन किया। जिस पर शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी बलवीर सिंह ने सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के प्रतिनिधि को पेंशन योजना का लाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया। जिस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रतिनिधि ने आवेदन पर तत्काल कार्यवारी करते हुए विधवा पेंशन एवं उसकी पांच माह की पुत्री पल्लवी को पालनहार योजना से लाभान्वित करवाया। प्रार्थीया कविता ने दोनों योजनाओं का लाभ मिलने पर सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया।