राजस्थान

प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविरों में जनकल्याणकारी योजनाओं से मिल रहा संबल

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- प्रशासन गांवों के संग अभियान अन्तर्गत बुधवार को लोईंचा, खड़ीपुर, सारसला, पीपल्या एवं बसोली में शिविरों का आयोजन किया गया।
जिला कलक्टर रेणू जयपाल एवं पूर्व मंत्री श्री हरिमोहन शर्मा ने आदिवासी बहुल खड़ीपुर में शिविर का निरीक्षण किया। क्षेत्र में बरसों से कब्जा कर रिहायश करने वाले 125 ग्रामीणों को शिविर में पट्टे वितरित किए गए। इससे अब इन ग्रामीणों के विकास का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे इस अभियान में भाग लेकर पूरा लाभ उठाएं तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हों। पूर्व मंत्री श्री हरिमोहन शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के जन कल्याण तथा जरूरतमंद को राहत देने के इस अभियान की प्रशंसा की। शिविर में स्थानीय वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधि, एस.डी.एम. कमलकुमार मीणा, विकास अधिकारी नीरज शर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सारसला षिविर में ग्रामीणों को मिली राहत


केषोरायपाटन पंचायत समिति अन्तर्गत सारसला में अभियान अन्तर्गत षिविर में जिला कलक्टर रेणू जयपाल ने निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों के काउन्टर पर जाकर प्रगति की जानकारी ली एवं आवष्यक निर्देष दिए। उपखण्ड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी बलवीर सिंह ने बताया कि शिविर में पट्टो का वितरण किया गया तथा अन्य अन्य विभागों की योजनाओं से ग्रामीणों को लाभन्वित किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का दिया लाभ
प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत बसोली में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा कोशल्या पत्नी जगदीश मनभर बाई पत्नी मोहन लाल भोपाल पुत्र हरजी को पालनहार आवेदन करवाकर मौके पर ही स्वीकृति जारी की गई। साथ ही 6 पालनहार आवेदनों का नवीनीकरण करवाया गया तथा घीसी बाई पत्नी सुरेश चंद किशन गोपाल पुत्र छीतर मेघवाल एवं धन्नी बाई पत्नी शंकर लाल को पेंशन स्वीकृत की गई। षिविर प्रभारी मुकेष चौधरी, तहसीलदार केसरी सिंह एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पट्टे एवं विभिन्न योजनाओं में स्वीकृति प्रदान की।
लोईचा शिविर में 802 पट्टे बांटे

बूंदी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत समिति लोइचा मे आयोजित शिविर में जिला प्रमुख श्रीमती चंद्रावती कंवर एवं देव लाल चांदना ने शिरकत की। इस शिविर में जिले में अब तक के सर्वाधिक 802 आवास पट्टों का वितरण किया गया। राज्य सरकार की विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से भी ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। षिविर में उपखण्ड अधिकारी ललित गोयल, विकास अधिकारी जगजीवन एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।