बिजनेसराजस्थान

. बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा बूंदी’में मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन

बूंदी’.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com बैंक ऑफ बड़ौदा कोटा क्षेत्र द्वारा प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों को ऋण वितरण करने के लिए आनंदी मैरिज गार्डन बूंदी’में मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में योगेश अग्रवाल उप अंचल प्रमुख, जयपुर, आलोक सिंघल क्षेत्रीय प्रमुख कोटा, एम.ए. मेहरा उपक्षेत्रीय प्रमुख कोटा, मोअज्जम मसूद उपक्षेत्रीय प्रमुख कोटा, वी.एम. बोर्दिया,सहायक महाप्रबंधक बूंदी, अक्षय कुमार शर्मा अग्रणी जिला प्रबंधक, धर्मेन्द्र माहुर, के. एम. भार्गव, राज वरिष्ठ प्रबंधक, भारत शर्मा, श्रीराम यादव एवं कोटा क्षेत्र की 16 शाखाओं के मुख्य शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।
इस ऋण वितरण समारोह में समस्त शाखाओं द्वारा 135 करोड़ के ऋण स्वीकृत एवं वितरित किये गये जिसमें किसानों को केसीसी ऋण, ट्रैक्टर ऋण, कार ऋण, कंबाइन हार्वेस्टर ऋण, आवास ऋण, मोटरसाइकिल ऋण एवं पशुपालन के लिए केसीसी ऋण शामिल है।
योगेश अग्रवाल उपअंचल प्रमुख द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित 125 किसानों को विभिन्न कृषि ऋण योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं कोटा क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना की।
क्षेत्रीय प्रमुख आलोक सिंघल द्वारा कोटा क्षेत्र की इस वित्तीय वर्ष में उपलब्धियों के बारे में विस्तृत में जानकारी दी। अंत में शाखा प्रबंधक वी. एम. बोर्दिया सहायक महाप्रबंधक द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं मंच का संचालन अधिकारी जे.के. जाट एवं अतुला यादव द्वारा किया गया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com