ईश्वरीय कृपा से मानव शरीर में स्वत ही निर्मित होता हैं रक्त
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में बाबा हरदेव सिंह मार्ग देवपुरा स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिला व पुरुषों ने बढ़ चढ़कर 90 यूनिट रक्तदान किया।
संत निरंकारी मिशन लाखेरी के मुखी महेंद्र कुमार ने भी रक्तदान कर आध्यात्मिक मार्गदर्शन करते हुए कहा रक्त की कोई फैक्ट्री नहीं होती, यह मानव शरीर में ईश्वर की कृपा से स्वत ही निर्मित होता है। भाग्यशाली व्यक्ति को ही रक्तदान करने का अवसर प्राप्त होता है। महेश चांदवानी ने बताया हर वर्ष मानवता के मसीहा बाबा गुरबचन सिंह जी की पावन स्मृति में 24 अप्रैल का दिन संपूर्ण निरंकारी जगत मानव कल्याणार्थ हेतु सभी रक्तदाता स्वैच्छापूर्वक सम्मिलित होकर पूरे जोश एवं उत्साह से रक्तदान करते है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा, पूर्व भारतीय युवा मोर्चा अध्यक्ष तुषार पारीक, जिले की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मंडल में बूंदी क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन, सिंधी समाज सेवा समिति ने पधारकर रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया। आर्ट ऑफ़ लिविंग से राजकुमार सखूजा व होटल अनंता ग्रुप समूह ने भी रक्तदान किया। नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी ने 81वी बार रक्तदान किया। रक्तदान रुपी यज्ञ अनुभवी चिकित्सक गजेन्द्र व्यास, आशुतोष शर्मा एवं सहायक दुष्यन्त दीक्षित, कैलाश वर्मा, किरण सुमन, निशाद गौतम की देखरेख में संपन्न हुआ। इन्होंने शिविर में रक्तदान से पूर्व की जाने वाली जाँच एवं स्वच्छता की ओर विशेष रूप से ध्यान दिया। संत निरंकारी मंडल संयोजक गुरमुख दास चंदवानी ने संत निरंकारी मिशन का साहित्य देकर आभार व्यक्त किया।