ताजातरीनराजस्थान

निशुल्क सामूहिक जनेऊ संस्कार के साथ प्रतिभाओं को किया सम्मानित

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-चेटीचंड महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में बच्चों के खेल कूद एवं बौद्धिक क्षमता प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ भगवान झूलेलाल की प्रतिमा के समक्ष संत निरंकारी मंडल के गुरुमुख दास चांदवानी, सिंधी समाज सेवा समिति के उपाध्यक्ष अमर कालरा, उत्तम चंद गुरबाणी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। भगवान झूलेलाल के जयघोष के साथ बोल, रेस कुर्सी दौड़ एवं भगवान झूलेलाल जी के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें समाज के 100 से अधिक बालक बालिकाओं ने भाग लिया। बचचों की खेल कूद प्रतियोगिताएं मीरा रागानी, कोमल लालवानी, महेश चांदवानी, सोनू जैसानी, हरीश तलवानी रितु वरयानी के मार्गदर्शन में संपनन हुई, जिनके विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
7 बालकों ने लिया जनेऊ संस्कार
सिंधी समाज सेवा समिति के बैनर तले आयोजित निशुल्क सामूहिक जनेऊ संस्कार शिविर में 7 बालों ने जनेऊ धारण किए। बूंदी के सिंधी ब्राह्मण विजय शर्मा, कैलाश शर्मा ने पूर्ण हिंदु विधि विधान के अनुसार जनेऊ संपन्न कराएं। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में सभी विजेता प्रतियोगियों एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालक बालिकाओं तथा सिंधी समाज की विशेष प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान सिंधी नवयुवक मंडल की टीम सहित सिंधी समाज के गणमान्य उपाध्यक्ष अमर कालरा,सचिव मुकेश माधवानी, प्रेमप्रकाश एवरग्रीन, राजकुमार भूलचंदानी, राम गुरबाणी, हरीश कालरा, जीतू राजानी,सुरेश चांदवानी, , प्रेमचंद छोड़ा, राम बचानी , अशोक जयसिंघानी, कन्हैयालाल जसोतानी, जयराम रोहिड़ा,शंकर तीर्थंयानी, गोपेश वरियानी,, चंद्रमोहन पमनानी, राजकुमार लोकचंदानी, संजय लेखवानी,मनोज राजानी, कैलाश राजानी सिंधी समाज महिला मंडल में तुलसी नारवानी, दया पंजवानी, तानिया धनवानी, इशिका धनवानी, कीर्ति जयसिंघानी, नीलू राजानी मौजूद रहे।