राजस्थान

दूसरें दिन भी शाही लवाजमे के साथ निकली तीज माता की भव्य शोभायात्रा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> नगर परिषद की ओर से आयोजित कजली तीज महोत्सव-2023 के तहत शहर में दूसरे दिन भी शौर्य श्रृंगार की प्रतीक कजली तीज माता की शोभायात्रा शाही लवाजमे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा बालचंदपाड़ा स्थित रामप्रकाश टॉकीज से सभापति मधु नुवाल ने पूजा-अर्चना कर देर शाम रवाना की। जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई मेला स्थल कुंभा स्टेडियम पहुंची। जहां कार्यक्रम के अतिथि विधायक अशोक डोगरा द्वारा तीज माता की आरती की गई। शोभायात्रा में आकर्षक श्रृंगार किए हुए कजली तीज माता शामिल थी। शोभायात्रा को देखने आए शहरवासीयों सहित दूर दराज के गांवों के लोग एकाएक टकटकी लगाकर बैठे हुए थे। तीज माता की एक झलक पाने के लिए दशकों में होड़ मची हुई थी। शोभायात्रा में शामिल पंजाब व मश्क बैंड, रामापीर कच्ची घोड़ी, कालबेलिया नृत्यांगना चांचौड़ा एमपी, घूमर चकरी नृत्यांगना व शिव अघोरी व हाथी आकर्षण का केंद्र रहे। वही स्थानीय बैंड विभिन्न प्रकार के गीतों की मधुर धुन बिखेरते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में सबसे आगे ध्वज लेकर घुड़सवार चल रहा था। साथ ही लोकगीतों की धुन पर नृत्य करते लोग कलाकार दर्शकों का मन मोह रहे थे। ढोल नगाड़े की धुन में युवा थिरकते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में जगह-जगह हुई आतिशबाजी ने आसमां को रंग-बिरंगा बना दिया। शोभायात्रा में स्काउट गाइड द्वारा व्यवस्थाओं में सराहनीय भूमिका निभाई गई। शोभायात्रा में पुरुष पार्षद व महिला पार्षद पारंपरिक वेशभूषा में नजर आई। महिला पार्षदों ने भी सिर पर केसरिया पगड़ी बांध रखी थी जिनकी दर्शकों ने खूब सराहना की।
शोभायात्रा में शामिल विशेष झांकियां
शोभायात्रा में शंकर पार्वती, दुर्गा माता, राधे कृष्णा, हनुमान कंधे पर रामलक्ष्मण, काली माता विराट रूप 28 मुख, हिरण्यकश्यप व नरसिंह भगवान युद्ध, श्रीनाथजी, विष्णु एवं लक्ष्मी जी की झांकियां ट्रैक्टर-ट्राली में शामिल रही।
शोभायात्रा में यह हुए शामिल
शोभायात्रा में उपसभापति लटूर भाई, कांग्रेस शहर अध्यक्ष शैलेश सोनी, पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, नगर परिषद आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया, वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन, लोकेश सिंह जादौन, विजय सिंह गहलोत, बालकिशन सोनी, हेमंत वर्मा, रामराज अजमेरा, मनीष सिंह सिसोदिया, जितेंद्र मीणा, रविशंकर गौतम, प्रेमप्रकाश, इरफान इल्लू, ओमप्रकाश जांगिड़, निशांत नुवाल, राजेश शेरगढिया, राजकुमार दाधीच, ममता शर्मा, कस्तूरी बाई, सुनीता बैरवा, मोनिका शेरगढ़िया, दिलबर भील, संध्या रावल सहित शहर के गणमान्य नागरिक शामिल रहे।
देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम आज
तीज मेला मीडिया प्रभारी हेमराज सैनी ने बताया कि सोमवार को तीज मेला मंच पर आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें विभिन्न कलाकार देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां देंगे। इस कार्यक्रम के अतिथि राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन उमाशंकर शर्मा, पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा, बून्दी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकिरण मीणा, तालेड़ा ब्लॉक के प्रेमशंकर राठौर व पूर्व प्रधान तालेड़ा रघु शर्मा होंगे।