आत्म विश्वास के साथ अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदान दल
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए शुक्रवार सुबह जिले के दूरस्थ मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल रवाना हुए। केन्द्रीय पर्यवेक्षकों के पर्यवेक्षण में अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दल हायर सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर से रवाना हुए। कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. एन. वेंकटाचलम ने प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर मतदान दल रवानगी का जायजा लिया और मतदान दलों में शामिल कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय गोदारा ने कहा कि मतदान दल अधिकारी लोकतंत्र के महापर्व का सफल संचालन करें तथा भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप पारदर्शिता पूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराएं। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की निर्वाचन व्यवस्थाएं विश्व में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। क्योकि हमारी मशीनरी निष्पक्ष एवं पारदर्शी है। इसी भावना के साथ कार्य करते हुए शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराएं।
उन्होंने निर्देश दिए कि शुक्रवार सुबह सबसे पहले मॉक पोल सुनिश्चित करें एवं सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होगी जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी मतदान कार्मिक अपना बूथ नहीं छोड़े। अपना दायित्व व कर्तव्य ईमानदारी से निभाएं। साथ ही किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करें। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 906 मतदान केन्द्र में से 453 में वेबकॉस्टिंग होगी।
अंतिम प्रशिक्षण में सेक्टर प्रभारी सहित सभी मतदान दल अधिकारियों को निर्देश दिए कि मॉक पोल 26 अप्रैल को सुबह 5.30 बजे शुरू होगा। वास्तविक मतदान सुबह 7 बजे शुरू किया जाए। इस दौरान मशीन की सीलिंग प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। साथ में सभी मतदान अधिकारियों को उनके कर्तव्य व दायित्व भी बताए। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी घनश्याम शर्मा व मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुर्गाशंकर मीणा सहित तीनों विधानसभाओं के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एच.डी. सिंह, दीपक महावर, दीपक मित्तल, विनोद मीणा मौजूद रहे।
बीप की आवाज सुनाई दी समझ लो हो गया मतदान
अंतिम प्रशिक्षण ने दक्ष प्रशिक्षकों ने बताया कि मतदाता मतदान केंद्र में वोटिंग कंपार्टमेंट में पहुंचेगा उस दौरान मतदाता मत देने के लिए मशीन का बटन दबाएगा मशीन से बीप की आवाज आते ही उसका मतदान पूर्ण हो गया। साथ ही वीवीपैट पर मतदान पर्ची प्रदर्शित होगी।
उत्साह पूर्वक रवाना हुए मतदान दल
गुरुवार सुबह सीनियर सैकण्डरी विद्यालय बूंदी में मतदान दल अधिकारियों के अंतिम प्रशिक्षण के बाद सभी मतदान दल उत्साह से अपने अपने मतदान केन्द्रों पर रवाना हुए। इस दौरान कई अधिकारी ईवीएम मशीनों को हाथ में लेकर व कंधों पर बैग उठाकर बसों तक पहुंचे। जहां से वाहनों में सवार होकर मतदान केंद्र पर पहुंचे।
दो दर्जन मतदान केंद्र रहेंगे महिलाओं के जिम्मे
लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए तीनों विधानसभा क्षेत्रों में दो दर्जन मतदान केंद्रों पर मतदान का कार्य महिला कर्मचारियों के जिम्मे सौंपा गया है। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में आठ-आठ महिला मतदान केन्द्रों पर मतदान का सम्पूर्ण जिम्मा महिला कार्मिकों का होगा। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 8-8 युवा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर मतदान की प्रक्रिया युवाओं द्वारा सम्पन्न कराई जाएगी।
तीन मतदान केन्द्र की जिम्मेदारी संभालेंगे दिव्यांग
लोकसभा आम चुनाव, 2024 के तहत तीन विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित पीडब्ल्यूडी बूथों की जिम्मेदारी दिव्यांग संभालेंगे। विधानसभा क्षेत्र बूंदी में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रजत गृह कॉलोनी, केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय लाखेरी तथा हिंडोली विधानसभा क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंडोली को पीडब्ल्यूडी बूथ स्थापित किए गए हैं। इन बूथों पर मतदान की सभी जिम्मेदारी दिव्यांग संभालेंगे।
निर्वाचन फोटो पहचान पत्र के अभाव में वैकल्पिक पहचान दस्तावेज दिखाकर कर सकेंगे मतदान
लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए आगामी 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में निर्वाचन फोटो पहचान पत्र की उपलब्धता के अभाव में भी मतदाता वैकल्पिक पहचान दस्तावेज दिखाकर वोट डाल सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय गोदारा ने यह पूरी तरह सुनिश्चित किया जा रहा है कि 26 अप्रैल को मतदान दिवस पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी परेशानी के कर सकें। जो मतदाता निर्वाचन फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेज में से कोई एक दिखाना होगा।
उन्होंने बताया कि 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेज में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल है।