राजस्थान

नर्सेज की समस्याओं को लेकर दिया गया ज्ञापन Memorandum given regarding the problems of nurses

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन, भामसं तथा राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन (आरएनए), बूंदी के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने रितेश सोनी और दलजीत मीणा के संयुक्त नेतृत्व में मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर बूंदी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी को नर्सेज की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

नर्सेज की समस्याओं को लेकर दिया गया ज्ञापन Memorandum given regarding the problems of nurses

नर्सेज, भामसं जिलाध्यक्ष रितेश सोनी तथा आरएनए अध्यक्ष दलजीत मीणा ने बताया कि नर्स ग्रेड प्रथम के विलोपित किए गए पदों को पुनः बहाल करने के साथ-साथ पद बढ़ाने, नर्स ग्रेड द्वितीय एवं तृतीय के नए पद सृजित करने तथा संविदा पर कार्य करने वाले कार्मिकों को नियमित करने संबंधित राज्य सरकार के दिए गए 11 सूत्री मांग पत्र के अनुरूप आगामी बजट में सरकार द्वारा नर्सेज की ज्वलंत समस्याओं का निराकरण किया जाना चाहिए, ताकि नर्सेज कार्मिकों को सभल मिल सके। प्रतिनिधिमंडल में राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ, भामसं प्रदेश उपाध्यक्ष मेघवाहन सिंह, प्रमोद वर्मा,सलाम जी, राज नारायण माथुर, भंवर सिंह, भगवान सोनी, गिरिधर चित्तौड़ा उपस्थित रहे।