राजस्थान

सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गहलोत का जन्मदिन…

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति बूंदी द्वारा राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत जी के जन्मोत्सव को सेवा संकल्प दिवस के रुप में मनाया गया ।जननायक गहलोत के जन्मदिन के अवसर पर महात्मा गाँधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक राजकुमार माथुर के नेतृत्व में प्रातः 8:00 बजे बालचंद पाड़ा स्थित गौशाला में गायों को चारा डाला गया, प्रातः 8:30 बजे अभयनाथ महादेव बालचंद पाड़ा में कबूतरों को दाना डाला गया व पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गये, सुबह 10:00 बजे बाणगंगा , शिकारबुर्ज में वानरों को फल व सब्जी डाली गई, इसके बाद प्रात: 11:00 बजे खोजागेट गणेश मंदिर में अशोक गहलोत जी की दिर्गायू एवं देश को कोरोना मुक्त करने हेतु पूजन किया गया तथा गरीबों व असहाय व्यक्तियों को भोजन कराया गया। इसके बाद सायं 6:00 बजे रेडक्रॉस भवन बूंदी में समिति की ओर से गरीबों को भोजन कराया गया।

समिति के जिला प्रवक्ता एडवोकेट पंकज रॉयल ने बताया कि इस दौरान महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सहसंयोजक दीपक शर्मा, बूंदी उपखंड संयोजक ओम तम्बोली, युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेश महासचिव जितेन्द्र शर्मा, प्रदेश सचिव रामदत्त मीना, जिलाध्यक्ष हरीश मीना, वरिस्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन अनिल शर्मा, गांधीवादी चिंतक सत्यनारायण सैनी, राजेन्द्र कुमार जैन, रोहित राठौर, मुरली जांगीड आदि शामिल रहे।