राजस्थान

राजस्व अधिकारियों ने जिलेभर में बरसात से हुए फसल खराबे का लिया जाजया Revenue officers took stock of crop damage due to rain across the district

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी के निर्देश पर मंगलवार को जिले के राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों ने जिले में बरसात एवं ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे का क्षेत्रों में पहुंचकर जायजा लेकर वस्तुस्थित से जिला कलेक्टर को अवगत कराया। उपखण्ड अधिकारी बूंदी सोहनलाल ने जावटीकलां, गरनारा, मेहरामपुरा गांवों में फसलां को हुए नुकसान का जायजा लिया। तालेडा उपखण्ड अधिकारी कार्तिकेय मीणा ने अल्फानगर, अकतासा, बरूंधन गांवां का दौरा कर फसल खराबे का जायजा लिया। नैनवां उपखण्ड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर जजावर, सीसोला, खानपुरा, बाछोला, बांसी, डोकून, भजनेरी गांवां का दौरा कर फसल खराबा देखा।

राजस्व अधिकारियों ने जिलेभर में बरसात से हुए फसल खराबे का लिया जाजया Revenue officers took stock of crop damage due to rain across the district

इस दौरान पटवारियों को फील्ड में मौजूद रहकर गिरदावरी करवाने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों को बीमा कंपनी को फसल खराबे की सूचना भिजवाने के लिए कहा गया। तालेडा तहसीलदार रामलाल मीणा ने तालेडा, बाजड, जमीतपुरा, कैथूदा गांवो में फसल खराबे का जायजा लिया। इसी तरह तहसीलदार के.पाटन प्रीतम मीणा ने काप्रेन, अरनेठा, के.पाटन व अडीला गांवों तथा तहसीलदार नैनवां महेश शर्मा ने फूलेता, देई, जैतपुर, करीरी, बामनगांव, रजलावता आदि गांवों में फसल खराबे का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने खेतों में पहुंचकर बरसात से हुए नुकसान का जायजा लिया और किसानों बातचीत की।