राजस्थान

पीजी कॉलेज में खेल दिवस का आयोजन Sports Day organized in PG College

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजकीय महाविद्यालय बूंदी में खेल विभाग द्वारा मंगलवार को खेल दिवस का आयेजन कर विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों के विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। खेल दिवस के मौके पर प्राचार्य डॉ. एन. के. जेतवाल ने खेल दिवस का शुभारंभ करते हुए सभी खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलवाई और खेल को खेल भावना से खेलते हुए अपने मानसिक व शारीरिक विकास हेतु उपयोगी बताया। छात्राओं की 100 मीटर दौड़ में प्रथम प्रिया कुमारी नागर, बीए प्रथम वर्ष, द्वितीय बृजेश मीणा बीए द्वितीय वर्ष तथा तृतीय प्रतिभा सेन एमए पूर्वार्ध चित्रकला, 100 मीटर छात्र वर्ग में प्रथम नवदीप सिंह बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर मानसिंह बीएससी द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर अमरजीत सिंह बीए प्रथम वर्ष रहे। छात्राओं की 200 मीटर दौड़ में प्रथम मोनिका मीणा बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान दीया हाड़ा प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान पर ज्योति मीणा बीए अंतिम वर्ष रही। छात्रों की 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोहित सिंह बीए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर राकेश कुमार सेन बीए प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान पर अनिल कुमार बंजारा बीए भाग प्रथम वर्ष रहे। छात्र वर्ग में 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नवदीप सिंह बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर गिरिराज तेली बीए भाग प्रथम एवं तृतीय स्थान पर अनिल कुमार बंजारा बीए भाग प्रथम रहे। छात्राओं की 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मोनिका मीणा बीए भाग द्वितीय, द्वितीय स्थान पर दीया हाडा बीए भाग प्रथम तथा तृतीय स्थान पर प्रिया नगर बीए भाग प्रथम रही। छात्राओं की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ममता कुमारी शर्मा एमए उत्तरार्ध चित्रकला, द्वितीय स्थान प्रिया कुमारी नागर बीए भाग प्रथम तथा तृतीय स्थान पर आशा मोची एमए उत्तरार्ध चित्रकला रही। छात्र वर्ग में भाला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जीतू सिंह बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान गिरिराज तेली बीए प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान पर दिलीप सिंह बीए द्वितीय वर्ष रहे। छात्रा वर्ग में गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विद्या कहार बीए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान मनीषा सैनी एमए उत्तरार्ध हिंदी तथा तृतीय स्थान समीना सैनी बीए भाग तृतीय ने प्राप्त किया। छात्र वर्ग में गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुकुल शर्मा बीकॉम तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान मोहित सिंह बीए प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान संस्कार शर्मा बीए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। छात्र वर्ग की तश्तरी फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महावीर सिंह एमए पूर्वार्ध भूगोल, द्वितीय स्थान जीतू सिंह बीए तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पंकज कुमावत बीए अंतिम वर्ष ने प्राप्त किया।

पीजी कॉलेज में खेल दिवस का आयोजन Sports Day organized in PG College

संकाय सदस्यों ने भी लिया उत्साह से भाग
महिला संकाय सदस्यों की म्यूजिकल चेयर में प्रथम स्थान डॉ. प्रतिभा किरण, द्वितीय स्थान अमिता माली तथा तृतीय स्थान सुमित्रा साहू ने प्राप्त किया। महिला संकाय सदस्यों की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुमित्रा साहू, द्वितीय स्थान पर डॉ. शहनाज तथा तृतीय स्थान पर डॉ. ज्योति रही। महिला संकाय सदस्यों की 200 मीटर पैदल चाल में प्रथम स्थान सुमित्रा साहू, द्वितीय स्थान डॉ. सीमा चौधरी तथा तृतीय स्थान डॉ. शहनाज ने प्राप्त किया। पुरुष संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों के मध्य हुए वॉलीबॉल मैच में संकाय सदस्यों की टीम 2-1 से विजेता रही। खेल दिवस के समापन कार्यक्रम में खेल विभाग प्रभारी डॉ. शोभागमल मीणा ने सभी संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों, शारीरिक प्रशिक्षकों एवं सहायक कर्मचारियों का धन्यवाद प्रकट किया।