ताजातरीनराजस्थान

जिला कलेक्टर ने की बूंदी महोत्सव तैयारियों की समीक्षा

बून्दी.Krishnakantrathore/ @www.rubarunews.com>> आगामी 30 नवम्बर से 2 दिसंबर तक आयोजित होने वाले पर्यटन पर्व बूंदी महोत्सव’-2023 के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर  को  जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों की ओर से की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि महोत्सव के तहत संबंधित अधिकारी बेहतर समन्वय के साथ कार्यों को अंतिम रूप दें तथा आवश्यक सभी व्यवस्थाएं की जावे। 

उन्होंने निर्देश दिए कि महोत्सव में शामिल होने वाले स्कूली विद्यार्थी, स्काउट, गाइड के बच्चे भी शामिल हो। साथ ही बच्चों की सुरक्षा एवं परिवहन सुविधा के समुचित प्रबंध रखे जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम में पानी, विद्युत आपूर्ति , बैठने की व्यवस्था तथा अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करें। दीपदान कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा जाए

बैठक में उन्होंने बताया कि बूंदी महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई एवं अन्य सभी  व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जावे। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दी जाने वाली प्रस्तुतियां आकर्षक हो।  

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परिडवाल, उपखण्ड अधिकारी सोहनलाल, जिला खेल अधिकारी वाईबी सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) राजैन्द्र व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी ओम गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।