राजस्थान

कोर्ट परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर हुआ आयोजित, 150 लोग हुए लाभान्वित Health check-up camp was organized in the court premises, 150 people were benefited

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-कोर्ट परिसर में अभिभाषक परिषद बूंदी के सभागार भवन में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का पुलिस उप अधीक्षक हेमंत नोगिया ने शुभारंभ किया। अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष आनंद सिंह नरूका ने अतिथि हेमंत नोगिया एवं प्रभारी डॉ ओमप्रकाश मीणा चिकित्सा अधिकारी (फिजीशियन) लटूर लाल बैरवा,भारत सेन जीएनएम जनता क्लीनिक का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। परिषद के सचिव मुकेश शर्मा ने बताया कि शिविर में अधिवक्ता , पुलिसकर्मी, न्यायिक कर्मचारी सहित लगभग 150 लोगों ने अपना स्वास्थ्य का परीक्षण करवाकर लाभ प्राप्त किया।

कोर्ट परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर हुआ आयोजित, 150 लोग हुए लाभान्वित Health check-up camp was organized in the court premises, 150 people were benefited

कार्यकारी सदस्य किशन वर्मा द्वारा अतिथि व शिविर प्रभारी का धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में अधिवक्ता भूपेंद्र सक्सेना, राकेश ठाकुर, श्यामसुंदर गौतम, कपिल सैनी ,रामदत्त शर्मा ,प्रकाश चंद भंडारी, नवेद केसर, कन्हैया लाल मीणा, अनुराग शर्मा,अमित निम्बार्क, आशुतोष शर्मा, कैलाश नामधराणी, अजय गौतम, कमलेश शर्मा, कमलेश त्रिपाठी, महेंद्र जैन ,नगेंद्र सिंह हाडा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।