खबरदतियामध्य प्रदेश

स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जिला स्वीप टीम ने हार्टफुलनेस व राधास्वामी सत्संग केन्द्र पर युवा महिला वरिष्ठ नागरिकों को मतदान करने की शपथ दिलाई
जागरूक मतदाता ही देश का भाग्य विधाता होता है इसलिए आप सभी मतदान अवश्य करें- शैलेंद्र खरे
दिव्यांग और वृद्धजन जो मतदान केंद्र पर जाने में असमर्थ है वह घर पर भी मतदान कर सकते हैं- संजय रावत
जिले में शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो इस हेतु आवश्यक प्रयास करें- रामजीशरण राय

दातिया @Rubarunews.com/ Prashant Gupta >>>>>>>>>>>>>>> लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मध्यप्रदेश के निर्वाचन आयोग के निर्देशन पर मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप कमलेश भार्गव के दिशा निर्देशन में जिला पंचायत की स्वीप टीम द्वारा राधास्वामी सत्संग केंद्र व हार्टफूलनेस ध्यान केंद्र पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें युवा, महिला, वरिष्ठ नागरिक, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों को 7 मई 2024 को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के स्वीप टीम सदस्य शैलेंद्र खरे ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया और उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई। श्री खरे कहा कि आपका एक-एक मत महत्वपूर्ण है इसलिए आप मतदान करें और दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर स्वीप टीम के प्रभारी संजय रावत खेल विभाग ने उपस्थित वृद्धजनों और दिव्यांग जनों को जानकारी देते हुए बताया के 85 वर्ष से अधिक के वृद्धि और दिव्यांग जो चलने में असमर्थ हो उनको इस बार घर पर मतदान करने की सुविधा चुनाव आयुक्त द्वारा दी जा रही है। आप अपने बीएलओ को आवेदक देकर मतदान घर पर कर सकते हैं और लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी कर सकते हैं।
कार्यक्रम को वरिष्ठ समाजसेवी रामजीशरण राय स्वदेश नवांकुर संस्था ने जिले में शतप्रतिशत मतदान हो इस हेतु हमें आवश्यक प्रयास करने की जरूरत है। हार्टफूलनेस प्रशिक्षक श्रीमती रेखा शर्मा ने संबोधित करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनने का आव्हान किया। स्वीप टीम सदस्य श्रीमती अर्चना जाटव ने मताधिकार पर बुंदेली गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन राजेश कतरौलिया स्काउट गाइड ने किया इस अवसर पर कार्यक्रम में मप्र जन अभियान परिषद दतिया से सम्बद्ध नवांकुर संस्था विवेकानंद युवा मंडल, और स्वदेश ग्रामोत्थान समिति के साथियों ने विशेष सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत स्वीप टीम के सदस्य बृजमोहन दुबे, आकांक्षा रावत, जितेन्द्र सक्सेना, अरविंद दांगी उपस्थित रहे।
हार्टफुलनेस ध्यान केन्द्र के डॉ सुशील प्रजापति, प्रदीप काले, रेखा शर्मा, डॉ किरण त्रिपाठी, सुधीर सिंह, सीमा सिंह, अनंत पाण्डेय, विमला पाण्डेय, कृष्णकांत साहू, सीमा साहू, धर्मेन्द्र राय, अशोक शाक्य, बलवीर पाँचाल व पीयूष राय, ब्रजेन्द्र कुमार, मोहनी परिहार, प्रीति शिवहरे, शिवा राय, आयुष राय सहित हार्टफुलनेस व राधास्वामी सत्संग के प्रशिक्षक व वोलेंटियर्स उपस्थित रहे।