गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने 17 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन/लोकार्पण किया Home Minister Dr. Mishra did Bhoomi Poojan/dedication of development works worth Rs. 17 lakhs
दतिया.Desk/ @www.rubarunewsworld.com>>गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को दतिया में सुबह निवास पर जनता की समस्याएँ सुनी और अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम पनुहां में 17 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने 17 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन/लोकार्पण किया Home Minister Dr. Mishra did Bhoomi Poojan/dedication of development works worth Rs. 17 lakhs
मंत्री डॉ. मिश्रा ने पनुहां में जनता से चाय पर चर्चा कर उनके हालचाल जाने। साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं का आगे बढ़कर लाभ लेने को कहा। उन्होंने पनुहां में 15 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया और 2 लाख रूपये की सीसी रोड का लोकार्पण किया।