राजस्थान

उद्योग हस्तशिल्प कला मेला मंच में जादुई कला देख दर्शक हुए रोमांचित Viewers were thrilled to see the magical art in the Industry Handicraft Art Fair stage

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी उत्सव की श्रंखला में आयोजित उद्योग हस्तशिल्प कला मेले के शिल्पग्राम मंच पर शुक्रवार रात्रि को जादुई कला के कार्यक्रम जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी के मुख्यातिथ्य में हुआ, जिसमें जिला कलक्टर सपरिवार जादुई कला का आनन्द लिया। उन्होंने जादूगर देवानंद सुमन की कला को अद्भुत बताया।

उद्योग हस्तशिल्प कला मेला मंच में जादुई कला देख दर्शक हुए रोमांचित Viewers were thrilled to see the magical art in the Industry Handicraft Art Fair stage

शिल्प ग्राम के संयोजक राज कुमार दाधीच और प्रभारी शालिनी विजय ने बताया कि जादूगर देवानंद सुमन ने एक के बाद एक दर्जनों जादूई कला के करतब बता कर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जादूगर सुमन ने पक्षी को तस्वीर में से उड़ाना छतरीयो की बरसात, खाली मीना बाजार से विभिन्न आइटम निकालना, आटे के डिब्बे से विभिन्न मिठाईयां निकालना और दर्शकों को बांटना, लडकी को हवा में झुलाना, लडकी की गर्दन में तलवार को आर पार निकालना, आदि रोमांचित करने वाले खेल दिखाए। तपन राज ने बूंदी के इतिहास एवं दर्शनीय स्थलों पर जोशीली कविता सुनाई तथा आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओ ने योग और मंत्रोच्चार के कार्यक्रम पेश किए। निकिता सैनी,लक्ष्मी सैनी ,लक्की रोहित ने भी जादूई कला की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर कोषाधिकारी एवं उद्योग महा प्रबंधक सुरेश चंद शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्य क्रम का सुभारंभ किया। वही सह संयोजक राजेंद्र भारद्वाज ,अंजु अजमेरा, ओम जैन, विष्णु सिंह सहित आमजन मौजूद रहे।