राजस्थान

नेताजी की 125 वीं जयंती पर निकला बाल पथ संचलन पराक्रमी भारत Mighty India turns out to be Bal Path movement on Netaji’s 125th birth anniversary

बून्दी.Krishnakantrathore/ @www.rubarunews.com>>आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के मौके पर सोमवार को विद्या भारती शिक्षा संस्थान बूंदी द्वारा संचालित समस्त आदर्श विद्या मंदिर के भैया-बाहिनो ने पथ संचलन के माध्यम से सुभाष चन्द्र बॉस को सलामी दी। यह बाल पथ संचलन पराक्रमी भारत 2023 मालन मासी बालाजी से प्रारंभ होकर मीरा गेट ,नागदी बाजार, चौमुखा बाजार, इंदिरा मार्केट, कोटा रोड, सब्जी मंडी, सूर्यमल मिश्रण चौराहा ,श्रीराम मेडिकल से होते हुए बालिका माध्यमिक विद्यालय लाल कोठी में संपन्न हुआ। इससे पूर्व मुख्य अतिथि विद्या भारती शिक्षा संस्थान के जिला अध्यक्ष त्रिभुवन गौतम संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तरह देशवासियों को मानवोचित् अधिकार दिलाने के लिए सर्वस्व अर्पण करने को तैयार रहना चाहिए।

 नेताजी की 125 वीं जयंती पर निकला बाल पथ संचलन पराक्रमी भारत Mighty India turns out to be Bal Path movement on Netaji’s 125th birth anniversary

स्वाधीनता प्राप्त होने से जहां हम को इन सब गुणों से उन्नति करके भारत को पुनः जगतगुरु की प्राचीन पदवी के योग्य बनाने के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए। प्रचार प्रमुख प्रह्लाद कुमार गौतम के अनुसार बाल पथ संचलन मार्ग में अनेक संगठनो द्वारा पुष्प वर्षा उत्साह वर्धन किया गया। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर आयोजित इस पथ संचलन में घोष वाहिनी ध्वजवाहिनी रक्षा वाहिनी, सुभाष चन्द्र बॉस एवं भारत माता की आकर्षक झांकी सजाई गई। इस अवसर पर विद्या भारती शिक्षा संस्थान के जिला सचिव उदय प्रकाश शर्मा प्रबंधसमिति के पदाधिकारी प्रधानाचार्य राधेश्याम शर्मा सत्यनारायण दाधीच हेमेंद्र कुमार गौतम हनुमान प्रसाद संजय पारीक एवं संजय बांगड़ तथा सभी आचार्य दीदी उपस्थित रहे। संचलन के समापन के अवसर पर भारत विकास परिषद की नवोदय शाखा द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता रही बहिनो को परिषद के सदस्यों द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।