क्राइममध्य प्रदेश

मंदिर की दानपेटी खुलने से पहले चोर आए और दानपेटी साफ  कर गए

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> मेंहगांव कस्बे में एक जैन मंदिर में चोरों ने दानपेटी का ताला तोडकर दानपेटी को साफ कर दिया। मंदिर के पुजारी ने थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने चोरी का अपराध पंजीबद्ध करते हुए जांच चोर की पडताल शुरू कर दी। मेंहगांव कस्बे के मौ रोड वार्ड क्र.6 स्थित जैन मंदिर पुजारी सावंत जैन बुधवार की रात करीब नौ बजे मंदिर की पूजा-अर्चना करके मंदिर का ताला बंद करके चले गए। मंदिर के नियमानुसार दानपेटी भादौ मास में साल में एक बार खोली जाती है। दानपेटी से निकलने वाली रकम बैंक खाते में जमा कराई जाती है। यह दानपेटी गुरुवार को मंदिर प्रबंधन कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में खोली जानी थी। सुबह करीब छह से सात बजे के बीच मंदिर की सफाई करने के लिए आने वाली माली आया। यहां मंदिर की सफाई के लिए जैसे ही पहुंचा तो उसे मंदिर के गेट का ताला टूटा दिखा। मंदिर की दानपेटी टूटी दिखी। इस पर उसने पुजारी जैन को सूचना दी। इसके बाद चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका ए वारदात का निरीक्षण किया। आस पास के लोगों से पूछताछ की। मंदिर के पुजारी के मुताबिक पिछले साल मंदिर की दानपेटी में 85 हजार निकले थे।पुजारी ने पुलिस को बताया कि दानपेटी को तोडकर चोर चले गए। मंदिर के अंदर अष्टधातु की प्रतिमा और भगवान के जेवर भी थे। चोरों की नजर से यह बच गए।