क्राइममध्य प्रदेश

एक घण्टे में पकड़ा ट्रैक्टर चोर

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> अपराधों की रोकथाम एंव संलिप्त अपराधियों के धरपकड अभियान के दौरान 03 सितम्बर 21 को थाना प्रभारी थाना देहात निरी रामबाबू सिंह यादव के नेतृत्व में दिनांक 23 सितम्बर 21 के रात्रि 12:15 बजे थाने पर सूचना प्राप्त हुयी कि अभी कुछ देर पहले सीतानगर से ट्रैक्टर क्र. एमपी 30 एए 4899 स्वराज 735 एफ ई. मय: ट्राली कीमती 05 लाख रूपये का घर से बाहर से एक व्यक्ति काले कपड़े पहने हुये है चोरी कर ले जा रहा है। सूचना पर तुरन्त सक्रियता दिखाते हुये थाने पर उपस्थित फोर्स को ट्रैक्टर व चोर की पतारसी हेतु टीमें गठित कर रवाना की गयी एक टीम के द्वारा लावन नहर पर चेकिंग लगाई गयी तथा दूसरी टीम को भारौली तिराहे पर चेकिंग पर लगाया गया। तभी सुभाष तिराह तरफ से एक ट्रैक्टर तेजी से चलाता हुआ लाईट बन्द करके आ रहा था तथा उसके पीछे फरियादी भी उक्त ट्रैक्टर का पीछा करता हुआ। जखमौली फार्म हाउस के पास पहुंच गया दोनो तरफ से ट्रैक्टर को रोक लिया तो टोर्च के उजाले से देखा कि एक व्यक्ति जो कि काले रंग के कपड़े पहने था ट्रैक्टर को छोड़कर कूदकर भागने लगा जिसको पुलिस द्वारा घेर कर पकड़ा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रामवीर उर्फ रामू सिकरवार पुत्र शिवनाथ सिकरवार उम्र 26 निवासी ग्राम छीमका थाना गोहद चौराह का होना बताया।

बता दें उक्त आरोपी द्वारा पूर्व में भी 03 जुलाई 21 को फरियाद रावेश कुमार का बसेडिया नगर से ट्रैक्टर चोरी किया गया था जिसे दौराने वाहन चैकिंग के थाना सिहौनिया जिला मुरैना की पुलिस द्वारा पकड़ा गया था। जिसमें उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था एक महीने के अन्दर जेल से छूटकर उक्त आरोपी द्वारा दिनांक 01 अगस्त 21 को फरियादी महेन्द्र परमार का बीटीआई रोड भिण्ड से ट्रैक्टर चोरी किया गया जिसमें थाना देहात पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पूर्व की भांति इस बार भी जेल से एक महीने के अन्दर छूटकर तीसरी बार आज बीते गुरूवार को फरियादी जितेन्द्र सिंह भदौरिया नि0 सीतानगर भिण्ड का उसके घर के सामने से ट्रैक्टर चोरी किया जिसे मय ट्रैक्टर ट्राली के गिरफ्तार किया गया। आरोपी रामू उर्फ रामवीर सिकरवार आदतन एव शातिर किस्म का अपराधी है जो घर से बाहर खड़े ट्रैक्टर ट्राली को आसानी से चोरी कर लेता है। जिस पर थाना भितरवार, गोहद चौराह, बरासों, मालनपुर, सिहोनिया एवं थाना देहात में कुल 13 अपराध पंजीबद्ध है। उक्त सराहनीय कार्य में निरी रामबाबू सिंह यादव उनि बृजेन्द्र सिंह तोमर प्रआर गुरूदास मृगेन्द्र जादौन आर सुभाष तोमर ज्ञानेन्द्र मिश्रा सन्दीप राजावत संजीव पाराशर, सैनिक प्रमोद शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।