राजस्थान

अल्पसंख्यक छात्राओं को दी बालिकाओं सुरक्षा, सशक्तिकरण व समग्र विकास की जानकारी

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> मदरसा हनफीया इस्लाहुल मुस्लेमीन सीनियर सेकंडरी स्कूल ब्रह्मपुरी बून्दी में बालिकाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण व समग्र विकास की जानकारी दी गई। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित इंदिरा महिला शक्ति केंद्र की प्रियंका नरूका ने आज मदरसा हनफीय में बालिकाओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उड़ान, गुड टच – बेड टच, शिक्षा सेतु, राज श्री, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005,  वन स्टॉप सेंटर, महिला सुरक्षा सलाह केंद्र, 181 हेल्पलाइन नंबर के साथ इंद्रा महिला शक्ति केंद्र सहितं विभाग की अन्य योजनाओं  का जानकारी दी और बालिकाओं को आत्म सुरक्षा, सशक्तिकरण व समग्र विकास की दिशा में प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।