ताजातरीन

30 हजार शातिर बदमाश गिरफ्तार – मुठभेड़ में बदमाश सहित एक एसआई घायल

भिण्ड.ShashikantRathore/ @www.rubarunews.com>> शुक्रवार शनिवार की रात मालनपुर के पास कर्नोल फैक्ट्री के पास तीस हजार के इनामी फरारी बदमाश एवं उसके एक साथी को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा। पुलिस के अनुसार मुखबिर से पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि इनामी बदमाश शैतान सिंह भदौरिया और उसका साथी बदमाश मालनपुर क्षेत्र में है उन्होंने तत्काल साइबर टीम को निर्देश दिए। साइबर टीम भिंड से मालनपुर के लिए रवाना हुई और तत्काल मालनपुर थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह को इसकी जानकारी दी इसी एरिया में टीम के साथ गश्त कर रहे रोन टीआई उदय भान सिंह यादव को भी अवगत कराया। गोहद एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी भी थाने पर पहुंचे सभी ने बैठकर रणनीति तैयार की। बदमाशों की लोकेशन पता की गई तो करलोन फैक्ट्री के पास मिली तत्काल घटनास्थल के लिए टीम रवाना हुई द्यमौके पर पहुंचकर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर ललकारा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस ने आत्मरक्षारर्थ जवाबी फायरिंग की जिसमें 30 हजार का इनामी बदमाश शैतान सिंह भदोरिया उर्फ अंकेश पुत्र राजवीर सिंह भदोरिया उम्र 32 साल निवासी परोसा थाना गोरमी के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया पुलिस ने तत्काल उसे पकड़ लिया। मुठभेड़ में एक एसआई भी घायल हो गए। थोड़ी ही दूर पर उसके साथी बदमाश को भी पुलिस ने धर दबोचा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम इंद्रजीत सिंह भदोरिया पुत्र शंकर सिंह भदौरिया बताया तलाशी लेने पर पुलिस ने शैतान सिंह से एक पिस्टल 312 बोर कुछ जिंदा राउंड एवं खाली खोखे बरामद किए वही दूसरे बदमाश इंद्रजीत सिंह से 315 बोर की अधिया और कुछ जिंदा राउंड और खाली खोखे बरामद किए दोनों ही आरोपियों को पुलिस पकड़ कर थाने लाई और फिर घायल बदमाश को रात में ही गोहद स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां उसका उपचार कराया। उपचार के दौरान पुलिस बदमाश को थाने लेकर आई है और पूछताछ कर रही है बताया जा रहा है शैतान सिंह पर गोरमी, मालनपुर थानों के अलावा कई थानों में अपराध पंजीबद्ध हैं उक्त आरोपी शराब माफिया भी है उस पर पुलिस महानिरीक्षक चंबल द्वारा 30 हजार की इनाम घोषित कर रखी थी। बदमाशों को पकडऩे में मालनपुर टीम टीआई विनोद सिंह कुशवाह, रोन टी आई उदय भान सिंह यादव, एसआई अजय यादव, साइबर टीम से शिव प्रताप सिंह एसआई, सत्यवीर सिंह एएसआई, प्रधान आरक्षक मनीष पचौरी नवीन तोमर आरक्षक गजेंद्र सिकरवार प्रधान आरक्षक सत्येंद्र यादव एवं मालनपुर थाने के पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रही।

इनका का कहना है:

अपराधी पर दिल्ली के वसंत विहार थाने में भी अपराध पंजीबद्ध है अपराधी दारू की तस्करी में माहिर था।

नरेंद्र सिंह सोलंकी एसडीओपी गोहद