राजस्थान

बर्ड कनेक्ट आवर वर्ल्‍ड’ प्रतियोगिता हेतु प्रविष्ठियां आमंत्रित

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> वैश्विक  महामारी कोविड- 19 के फेलते प्रकोप के चलते हुए वन विभाग द्वारा कई वन एवं वन्य जीव संरक्षण सम्बन्धित उत्सव प्रतिवर्ष की भांति मनाया जाना संभव नंही हो पा रहे हैं। इसी प्रकार से इस वर्ष 9 मई को मानाये जाने वाला विश्व  प्रवासी पक्षी दिवस समारोह पूर्वक आयोजित नंही हो सकेगा।
उपवन संरक्षक सुरेश मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष की थीम बर्ड कनेक्ट आवर वर्ल्ड ’ है। कोरोना प्रकोप के चलते इस वर्ष यह कार्यक्रम घर रहकर ही मनाया जाना बेहतर विकल्प है। उन्होंने बताया कि इसके लिए एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक प्रतिभागी अपने घर पर ही रहकर प्रवासी पक्षियों के वस्तु विषय पर चित्रकारी करेंगे तथा अपनी चित्रकला की प्रति की फोटो स्केन कर के वन विभाग बून्दी की ईमेल आई.डी [email protected] पर 9 मई को सांय 4 बजे तक प्रेषित  कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागी अपनी चित्रकारी की सीट पर नाम, उम्र एवं पूरा पता अवश्य  अंकित करें। प्रतियोगिता दो संवर्ग में होगी। बाल संवर्ग 12 वर्ष तक के प्रतिभागियों के लिए एवं मुक्त संवर्ग 18 वर्ष तक के प्रतिभागियों के लिए होगा। परिस्थितियां अनुकूल होने पर 5 जून विश्व  पर्यावरण दिवस के आयोजन पर उत्कृष्ट 3-3 चित्रकारों को पारितोषिक वितरण किया जावेगा ।