ताजातरीनराजस्थान

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर न्यायिक व अभिभावक संघ पदाधिकारियों की बैठक संपन्न

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिले में आगामी 9 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर बूंदी न्याय क्षेत्र के न्यायिक अधिकारी तथा अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ वर्चुअली बैठक का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुमन गुप्ता ने बताया कि न्यायिक व अभिभावक संघ पदाधिकारियों की बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरणो को निस्तारित करने हेतु सभी अधिवक्ताओं को प्रेरित करते हुए उनसे सहयोग की अपील की गई।
सचिव सुमन गुप्ता ने बताया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामें से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पक्षकारों की रजामंदी से विवाद निपटाया जाता है। लोक अदालत में शीघ्र व सुलभ न्याय मिलता है। निर्णय की कोई अपील नहीं होती है। सिविल कोर्ट के आदेश की तरह पालना होती है, कोर्ट फीस की वापसी होती है, विवाद का अन्तिम रूप से निपटारा व समय की बचत होती है। सचिव सुमन गुप्ता ने आमजन से अपील की जाती है कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने प्रकरण को रखवा कर लोक अदालत का अधिक से अधिक फायदा उठायें।