आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

पत्रकारों ने संपूर्ण देश में पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की माँग की

दतिया @rubarunews.com उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की नृशंस हत्या करने वाले आरोपियों को मृत्यु दंड देने की मांग को लेकर *जन उत्थान पत्रकार संघ* ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसपी अमन सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पत्रकारों ने संपूर्ण देश में पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, पत्रकार विक्रम जोशी के हत्यारों को मृत्युदंड देने एवं पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की सहायता राशि दिलाने की मांग की है।

ज्ञापन देने वालों में जन उत्थान पत्रकार संघ के संरक्षक संजय तिवारी, किशन पाठक, संजय दांतरे, संभागीय उपाध्यक्ष चंद्रपाल दांगी, संभागीय संगठन मंत्री विनोद पाण्डेय, जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता, कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनीष सेन, जिला संयोजक रोशन शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष गण विशाल त्रिपाठी, सुरेन्द्र झा, दतिया ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञान सिंह दांगी, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अरुण मिश्रा, कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा, मीडिया प्रभारी मधुर व्यास, सह सचिव संजीव दूर्वार, जिला प्रवक्ता दिनेश रजक, जिला महासचिव शेखर श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार अभिनाश खरे, जगत शर्मा, भानु शर्मा, प्रशांत श्रीवास्तव, अनवरखान , रामजीशरण राय सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे।