ताजातरीनराजस्थानशिक्षा

मीडिया के सकारात्मकता पहलू और विकास में सहायक सूचना को अपनाएं

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजकीय महाविद्यालय बून्दी में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों पुरुष इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन रविवार को वर्तमान समय में मीडिया की भूमिका एवं महत्व’ विषय पर व्याख्यान आयोजित हुआ। जिसमें वक्ता के रूप में कृष्णकांत राठौर तथा कमलेश शर्मा मौजूद रहें। मीडिया के विभिन्न प्रकारों जैसे प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ,मल्टीमीडिया तथा सोशल मीडिया पर प्रकाश डालते हुए कृष््रण कांत राठौर ने बताया कि यह विश्व की सूचनाओं का अथाह भंडार है, लेकिन हमे केवल आवश्यक सूचनाएं ही ग्रहण करनी चाहिए, जो हमारे सर्वांगीण विकास में सहायक हो। सूचनाओं का सशक्त माध्यम अखबार व किताबे होती है। उन्होंने आगे बताया कि प्रिंट मीडिया हमें पढ़ना और मल्टी मीडिया सुनना सिखाता है। वक्ता कमलेश शर्मा ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों के बारे मे अवगत कराते हुए मीडिया के सकारात्मकता को अपनाने पर जोर दिया। इससे पूर्व आर्ट ऑफ लिविंग संस्था से आए हुए प्रतिनिधि राधामोहन श्रृंगी तथा भोलाशंकर बाहेती द्वारा स्वयंसेवकों को जीवन जीने की कला पर अपना व्याख्यान दिया। भोलाशंकर बाहेती ने स्वयंसेवकों को दैनिक कार्यों मे निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। राममोहन श्रृंगी ने स्वयंसेवको को बताया कि किस प्रकार साधना के माध्यम से मन को शांत एवं एकाग्रचित किया जा सकता है जिससे वर्तमान समय को आनंद से जिया जा सके। इस दौरान हार्टफुल संस्था के द्वारा स्वयं सेवकों को प्राणायाम एवं योगाभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ विकास राठौर ने किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ संत कुमार मीणा व मनोज कुमार टटवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।