मध्य प्रदेश

बैंक खाते से धोखाधड़ी कर खाते से रुपये निकालने वाले दो युवक गिरफ्तार

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com-  पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक आनंद राय व थाना प्रभारी थाना देहात निरीक्षक रामबाबू सिंह यादव की टीम के द्वारा फरियादी रामबहादुर बघेल उम्र 64 साल निवासी सिकहाटा थाना ऊमरी ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसने 26 जुलाई 2021 को मुझे तीन लडकों ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि व मुख्यमंत्री सम्मान निधि का फार्म भरने के नाम पर मेरा आधार कार्ड ले लिया व मेरा थम्ब मशीन पर दो बार अंगूठा लगवाकर मेरे खाते से चार हजार रूपये निकाल लिये उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्र. 531/21 धारा 420ए 34 भादवि 66, 66बी आईटी एक्ट का कायम किया जाकर आरोपीगण धर्मेन्द्र पुत्र मंशाराम जाटव उम्र 28 साल निवासी अजुद्धीपुरा थाना सुरपुरा एवं सोनवीर उर्फ सोनू पुत्र रामप्रकाश जाटव निवासी कदमन का पुरा थाना गोरमी को गिरफ्तार कर सख्ती के साथ पूछताछ की गयी तो उसने सारा अपना गुनाह कबूल लिया। पूछताछ में थाना फूप क्षेत्र से लतीफ खान के 60 हजार रुपये एवं थाना उमरी क्षेत्र से राजकरन के 10 हजार रुपये निकालने की बात कबूली है। जिनसे पूछताछ जारी हैं एवं अन्य किसानों के खाते से धोखाधड़ी से निकाली गयी राशि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

जिसमें मुख्य भूमिका निरीक्षक रामबाबू सिंह यादव, उनि बृजेन्द्र तोमर प्रआर गुरूदास सोही, प्रआर मृगेन्द्र जादौन, आरक्षक रामबरन और बृजमोहन आरक्षक राजेश गर्ग तथा सायबर सेल भिण्ड से उनि दीपेन्द्र यादव, प्रआर महेश और राहुल यादवख् हरपाल की सराहनीय भूमिका रही।