क्राइमताजातरीनमध्य प्रदेशराज्य

विभाग ने अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली की जप्त, रेत माफियाओं में मचा हड़कंप ट्रॉली छोड़कर भागे

दतिया @rubarunews.com>>>>>>> वन विभाग ने अवैध रेत माफियाओं पर कसा शिकंजा,वन विभाग ने अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली की जप्त, रेत माफियाओं में मचा हड़कंप ट्रॉली छोड़कर भागे। वन परीक्षेत्र अधिकारी नीरज परिहार के निर्देशन में रात्रि गश्त के दौरान वन परीक्षेत्र गोराघाट के बीच परिसर कक्ष क्रमांक p100 में स्थित महुअर नदी में रेत से भरा एक ट्रैक्टर ट्रॉली दिखा जो वन बल को देखकर भागने लगा जिसका पीछा कर उसे सोनागिर स्टेशन के पास जप्त कर लिया गया।

 

परंतु वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल हुआ उक्त रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर अज्ञात वन अपराधी के विरुद्ध भारतीय अधिनियम वन परीक्षेत्र 1927 की धारा 33(1) 24 तथा धारा 41 के तहत अपराध दर्ज कर उसे सिविल लाइन थाना दतिया की अभिरक्षा में रखा गया।

इस कार्रवाई में रेंज ऑफिसर दतिया गोराघाट नीरज परिहार के साथ परिविक्षाधीन रेंज ऑफिसर शैलेंद्र गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही साथ ही लोकेंद्र सिंह परमार परिक्षेत्र सहायक गोराघाट हीरा सिंह वनरक्षक गजेंद्र पालिया वनरक्षक प्रदीप बसेड़िया वनरक्षक एवं प्रमोद वर्मा वनरक्षक का योगदान सराहनीय रहा।