राजस्थान

सभापति की हठधर्मिता के कारण नहीं बनी देवपुरा की सड़क – मुकेश माधवानी The road to Devpura was not built due to the stubbornness of the Chairman – Mukesh Madhwani

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> जीर्णशीण्र सडक के निर्माण की मांग को लेकर भाजपा पार्षदों सहित देवपुरा वासियों ने नगर परिषद अधिशासी अभियंता का घेराव किया। नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी एवं नगर अध्यक्ष महावीर खंगार के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों एवं देवपुरा वासी नगर परिषद पहुंचे और नगर परिषद में अधिशासी अभियंता अरुणेश शर्मा का घेराव कर देवपुरा की सड़क के निर्माण की मांग की। मुकेश माधवानी ने कहा कि सभापति की हठधर्मिता के कारण देवपुरा की सड़क नहीं बन पा रही है। देवपुरा की जीर्णशीर्ण सड़क के कारण बूंदी का प्रवेश द्वार खड्डो का द्वार बन गया है, मंडी से आने वाला किसान इन खड्डों के कारण बूंदी आना पसंद नहीं करता। माधवानी ने कहा कि राज्य सरकार से देवपुरा की सड़क के नाम से राशि मांगी गई थी। राशि आने के बाद भी सड़क नहीं बनवाई गई है। भाजपा नगर अध्यक्ष महावीर खंगार , क्षेत्रीय पार्षद हरिशंकर सैनी ने सडत्रक निर्माण नहीं करवाए जाने की सूरत में रेलवे पुलिया से दवेपुरा तक की सड़क को बंद कर देन को कहा। पार्षद मनीष सिसोदिया, बाल किशन सोनी, मनीष सेन, करण शंकर सैनी ने सीवरेज के कार्य, वरिष्ठ पार्षद त्रिलोक कुमावत ने 6 महीने से कार्य नहीं होने समस्या बताते हुए सभापति द्वारा भाजपा पार्षदों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया।

सभापति की हठधर्मिता के कारण नहीं बनी देवपुरा की सड़क – मुकेश माधवानी The road to Devpura was not built due to the stubbornness of the Chairman – Mukesh Madhwani

अधिशासी अभियंता ने स्वीकारा देवपुरा की सड़क की खराब हालत को

देवपुरा की सड़क की खराब हालक को स्वीकार करते हुए अधिशासी अभियंता अरुणेश शर्मा ने सड़क की वास्तविक स्थिति से आयुक्त और सभापति अवगत करवाने की बात कही। इन्होंने कहा कि कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता की ड्यूटी कैंप में लगाने के कारण जनहित के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। अगर आयुक्त कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता को शिविर की ड्यूटी से हटा देंगे तो हम तुरंत निविदाएं निकालने का कार्य करेगें। इस पर प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार तक कार्यवाही नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी।  प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ पार्षद रमेश हाड़ा, महावीर मीणा, ओमप्रकाश जांगिड़, रणजीत नायक, देवपुरा निवासी मुकेश गोस्वामी, कैलाश जांगिड़, मनफूल कराड, घनश्याम जांगिड,़ बबलू जैन , लोकेश सुमन, चेतन सुमन, सूरज सैनी सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे।