निर्माणाधीन पुल पर डायनामाइट के धमाके से दो मजदूरों की मौत
दतिया @Rubarunews.com/ Peeyush Rai >>>>>>>>>>>>>>>> दतिया में निर्माणाधीन पुल के पास ब्लास्टिंग में दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत।
निर्माणाधीन पुल के पास आने वाले बड़े पत्थरों को तोड़ने लगाए डायनामाइट के तेज धमाके के साथ शरीर के उड़ गए परखच्चे।
बड़गोर में बन रहे पुल के निर्माण के दौरान बड़े पत्थरों को तोड़ने के लिए किया जा रहा था डाइनामाइट का उपयोग!
इस दौरान वहां काम करने वाले मजदूर राधे पुत्र कल्लूराम कुशवाहा निवासी दाबरभाट (करैरा) ने पत्थरों को तोड़कर गड्ढे के लिए लगाया था विस्फोटक!
प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद।