राजस्थान

विधवा महिला को सरकारी मदद पहुंचाकर दी राहत

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> जिला प्रशासन ने मानवीय दृष्टिकोण दिखाते हुए हट्टीपुरा निवासी बेसहारा विधवा महिला को सरकारी मदद देकर राहत प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की। इस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने हट्टीपुरा गांव में पहुंचकर विधवा प्रेमलता सुमन को राज्य सरकार की योजनाओं में सुविधाएं देकर राहत प्रदान करवाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राकेश कुमार वर्मा ने हट्टीपुरा गांव पहुंचे और विधवा प्रेमलता सुमन से मिलकर उसके दुख दर्द जाने। उन्होंने विधवा को एक महीने का राशन उपलब्ध करवाने के साथ ही शीघ्र उनके इच्छा के अनुसार उन्हें सुदामा सेवा संस्थान में रखा जाएगा, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इसके बाद जिला रसद अधिकारी शिवजीराम जाट ने भी हट्टीपुरा गांव पहुंचकर विधवा महिला को एनएफएसए का लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू की। साथ ही अब चिरंजीवी योजना में पंजीयन करवाया जा रहा है।