ताजातरीनराजस्थान

बाघ संरक्षण पर हुई क्विज प्रतियोगिता

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-खटकड स्थित न्यू महाराणा प्रताप पब्लिक माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण पर कक्षा 6 से 10वीं तक के विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई। क्विज प्रतियोगिता में बाल संरक्षण शिक्षक ने जंगल से संबंधित जानवरों, पक्षियों, कीट पतंगो, पेड़ों आदि बार मे प्रश्न पूछे। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम मे इंद्रजीत लौधा ने प्रथम, मोहित केवट ने द्वितीय व अर्जुन भील ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ मांडणा प्रतियोगिता में मीनाक्षी लोधा, चित्रकला में अल्फिया बानो ने विद्यालय स्तर प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्था प्रधान प्रेमशंकर चक्रपाल ने बाघ संरक्षण टीम के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर छात्र छात्राओं को बाघ संरक्षण के साथ जंगल जानवरों, पक्षियों, पेड़ों के बारे में जानकारी दी गई।