राजस्थान

जलापूर्ति की समस्या का समाधान होने पर पार्षद का किया अभिनंदन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शहर के देवपुरा क्षेत्र में वार्ड नंबर 41 के रावला चौक, चेयरमैन जी की गली, नाइयों की गली, माता जी की गली आदि क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से पेयजल आपूर्ति को लेकर आ रही समस्याओं का समाधान होने पर क्षेत्र वासियों ने बुधवार देर शाम को स्थानीय वार्ड पार्षद व शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवराज गोचर एवं जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र कुमार सैनी का माल्यार्पण कर व मुंह मीठा करा कर स्वागत व अभिनंदन किया। स्थानीय क्षेत्र वासियों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को लेकर काफी परेशानियां सामने आ रही थी। घर के युवाओं व युवतियों को सड़क पर लगे बोरवेल से पानी भरकर लाना पड़ता था। कई बार जनप्रतिनिधियों व जलदाय विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाने के बावजूद समस्या का कोई समाधान नहीं निकल रहा था लेकिन स्थानीय वार्ड पार्षद देवराज गोचर के प्रयासों से क्षेत्र में नई पाइप लाइन डालने से अब हर घर में पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति हो रही है। जिसे लेकर क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर है। क्षेत्रवासियों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए पार्षद देवराज गोचर व जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र कुमार सैनी को फूल मालाओं से लाद दिया। जलापूर्ति की समस्या का समाधान होने पर स्थानीय क्षेत्र वासियों ने पार्षद देवराज गोचर का आभार प्रकट किया है। इस दौरान राजेंद्र किराड़, गणेश किराड़, माया गोस्वामी, गोपाल सैनी, रामनारायण, प्रकाश, रमनीशंकर, अनिल स्वामी, पप्पूलाल सैनी, हरिराम गुर्जर, शीशुराम गुर्जर, कस्तूरी बाई, देवबाई, पारी बाई, बरजी बाई, अजोध बाई, छोटा बाई, देवीलाल, रामलक्ष्मण, मेवा  बाई अयोध्या भाई मीरा बाई, गीता बाई, कंवरी बाई, हीरा बाई, छोटी बाई, रमेश बाई आदि मौजूद रहे।