आम मुद्देराजस्थान

भाजपा नेता ने किया कोरोना वॉरियर्स पत्रकारों का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर किया सम्मान

बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> कोरोना वायरस से बचाव के लिए चल रहै लॉक डाउन के बीच सोमवार को भाजपा किसान नेता अनिल जैन तालेड़ा ने इस महामारी के दौर में निस्वार्थ भाव से लोगों को जागरूक करने, हर एक सूचना पहुंचाने और अपने दायित्वों का निर्वाह करने के लिए जीवन को दांव पर लगाकर सेवाएं दे रहे पत्रकारों का साफा बंधवा व माला पहनाकर सम्मान किया। जैन द्वारा जिला मुख्यालय पर 24 घंटे इस महामारी के दौर में अपने जीवन को दांव पर लगाकर निष्ठा के साथ लोगों को सूचनाएं मुहैया कराने, उनकी समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने, जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने और महामारी के इस दौर में अफवाहों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोरोना योद्धाओं पत्रकारों का माल्यार्पण एवं साफा बंधवा कर सम्मान किया गया।भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सदस्य अनिल जैन तालेड़ा ने बताया कि इस आपात समय में सरकारी कर्मचारी, चिकित्सक एवं सफाई कर्मचारी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जिन्हें सरकार वेतन देती है ।लेकिन श्रमजीवी पत्रकार निस्वार्थ भाव से आपातकाल में अपनी सेवाएं देकर अपने पेशे के प्रति निष्ठा और समाज सेवा के भाव को उजागर कर रहे हैं। ऐसे में समाज का भी दायित्व है कि ऐसे पत्रकारों का सम्मान एवं सुरक्षा का दायित्व निभाए। इसी के अंतर्गत आज बूंदी मुख्यालय पर लंका गेट रोड स्थित पत्रकार कार्यालय में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए सभी पत्रकार बंधुओं का सम्मान कर उन्हें मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए गए। जैन ने कहा कि सभी पत्रकार बंधुओं इस समय जो अपनी सेवाएं दे रहे हैं, वह काबिले तारीफ है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार दुर्गाशंकर शर्मा, दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ मांगू सिंह, ईटीवी राजस्थान चैन सिंह ,
पत्रकार संगठन के अध्यक्ष कमलेश शर्मा, जितेंद्र वर्मा, सलीम अली, भवानी सिंह, अनंत मूंदड़ा, हीरालाल, कलीमुद्दीन, अभिषेक जैन, विनोद सैनी का सम्मान किया गया।