मध्य प्रदेश

केन्द्र सरकार पत्रकारों की हरसंभव मदद करेगी- आठवले

भोपाल-Desk/ @www.rubarunews.com- केन्द्र सरकार पत्रकारों की हर संभव मदद करेगी। कोरोनाकाल के बाद से पत्रकारों की स्थिति भी बेहतर नहीं है। छोटे एवं मझोले अखबारों को भी विज्ञापन के रूप में मदद मिलनी चाहिहए। संगठन द्वारा जो ज्ञापन दिया गया है उस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। यह बात राष्ट्रीय अध्यक्ष आरपीआई (आठवले), सामाजिक न्याय व अधिकारिता केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने एमपी जर्नलिस्ट यूनियन की प्रांतीय बैठक में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। प्रांतीय बैठक का आयोजन भोपाल स्थित तुलसी नगर कार्यालय परिसर पर बुधवार को हुआ। इससे पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने केन्द्रीय मंत्री को मांगों का ज्ञापन सौंपा जिसमें छोटे एवं मझोले अखबारों को जिनकी प्रसार संख्या 2000 तक नियमित प्रकाशित हो रही है। उन्हें प्रतिवर्ष 20 हजार रूपए की दर से 6 विज्ञापन केन्द्र सरकार देवे। इसी प्रकार आवासहीन पत्रकारों को भाड़ा क्रय योजना के तहत आवास प्रदान किये जाएं और सरकार और जनता के बीच सेतु का कार्य करने वाले पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया जाए।
इस अवसर पर पीआईवी के प्रभारी अधिकारी श्री गुप्ता ने पत्रकारों को संबंधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पत्रकारों को आर्थिक मदद करती है। कोरोना से जिन पत्रकारों मृत्यु हुई है उनकी पत्नी को 5 लाख रुपए और जो बीमार हुए उनको 3 लाख रुपए आर्थिक सहायता करती है। श्री गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों को अधिक जानकारी चाहिए तो वह पत्र सूचना कार्यालय भोपाल में आकर मिल सकते हैं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री व आरपीआई (आठवले) अध्यक्ष नागपुरे जी, प्रांतीय संगठन सचिव लवली खनूजा, जिला अध्यक्ष बैतूल नवल वर्मा, आदित्य नारायण उपाध्याय, सोनू चौबे, ललित शारदा, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, आशीष गुप्ता, नर्मदापुरम संभाग अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, जिला अध्यक्ष सीमा कैथवास, राजीव रोहर, ओमप्रकाश नवलानी, सनी नवलानी, नफीस कुरेशी, आरएस अग्रवाल, तनु कुरेशी, प्रियंका गौर, राखी बाला, संध्या, रेणु नत्थानी सहित कई जिलों से पत्रकार साथी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष श्री शारदा के साथ संगठन के पदाधिकारियों ने केन्द्रीय मंत्री आठवले को शाल श्रीफल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।