मध्य प्रदेश

1900 किलोग्राम महुआ लाहन, 06 लीटर अबैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त Seized 1900 kg Mahua Lahan, 06 liters of illegal hand distillery liquor

कटनी.desk/ @www.rubarunews.com>> जिला कटनी में अवैध मदिरा के संग्रहण परिवहन विक्रय निर्माण रोकथाम हेतु कलेक्टर  अवि प्रसाद के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी आर.के. बघेल के निर्देशन में निरंतर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत आबकारी वृत्त कटनी क्रमांक 02 में राहुलबाग, आधारकाप एवं तेलियनपार में अभिषेक सिंह बघेल आबकारी उपनिरीक्षक के नेतृत्व में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।

1900 किलोग्राम महुआ लाहन, 06 लीटर अबैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त Seized 1900 kg Mahua Lahan, 06 liters of illegal hand distillery liquor

अभियान मे आबकारी की टीम द्वारा की गई कार्यवाही में कुल जप्ती 1900 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 06 लीटर अबैध हाथ भट्टी मदिरा के कुल 5 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के पंजीबद्ध किये गये। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। जप्त किये गये लहान तथा मदिरा की अनुमानित राशि लगभग एक लाख 4000रूपये है। कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक केशव प्रसाद उईके, मोना दुबे आबकारी आरक्षक राजेश गौटिया एवं वीणा ब्रम्हवंशी सम्मिलित रहे। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।