TOP STORIESमध्य प्रदेशश्योपुर

वन्य प्राणियों एवं वनो के संरक्षण हेतु प्रयास जारी रहें-कमिश्नर Efforts should continue for the conservation of wild animals and forests – Commissioner

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>संभागायुक्त दीपक सिंह ने कूनो नेशनल पार्क में आयोजित संभाग स्तरीय टास्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वनो एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण की दिशा में संयुक्त रूप से सभी के प्रयास जारी रहें तथा कूनो नेशनल पार्क श्योपुर एवं माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी के आसपास बसे ग्रामों के ग्रामीणों को न केवल वनो की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाये, बल्कि वन्य प्राणियों की सुरक्षा एवं संरक्षण के प्रति चेतना विकसित की जायें। अवैध शिकार एवं वनो की अवैध कटाई के प्रति ग्रामीणों को सचेत करते हुए जानकारी प्रदान करने हेतु ग्रामों में नेटवर्क तैयार किया जायें तथा उनका सहयोग लिया जाये। लोगों में चीतो सहित अन्य वन्य प्राणियों के प्रति जागरूकता का वातावरण इसी प्रकार बना रहना चाहिए। उन्होंने कहा वनो में आग लगने की घटनाओ को रोकने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करते हुए इन मामलो में सर्तकता बरती जायें।
बैठक में वन और वन्य प्राणियों की सुरक्षा पर चर्चा की गई तथा कूनो नेशनल पार्क में चीतो को खुले जंगल में छोडे जाने से पूर्व आसपास के ग्रामों में चीतो की सुरक्षा हेतु वातावरण निर्माण करने एवं 14 अपै्रल को आयोजित ग्राम सभा के माध्यम से सभी ग्रामों में ग्रामीणों को जानकारी प्रदान करने आदि निर्णय लिये गये। इसके साथ ही श्योपुर -शिवपुरी में वन्या रेडियो एवं अन्य संचार माध्यमो से जन जागरूकता अभियान चलाये जाने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक में कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा कूनो नेशनल पार्क में चीतो की सुरक्षा के प्रति चलाये जा रहे जागरूकता अभियान एवं वनो के संरक्षण हेतु किये जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा विकास यात्रा के दौरान दर्जनों ग्रामों में बडी संख्या में चीतो एवं वनो की सुरक्षा के प्रति लिये गये संकल्प तथा कुल्हाडी एवं तीर-कमान समर्पण अभियान की जानकारी प्रदान करते हुए चीता मित्रों एवं चीता स्वागत यात्रा अंतर्गत आयोजित गतिविधियों से अवगत कराया गया।

वन्य प्राणियों एवं वनो के संरक्षण हेतु प्रयास जारी रहें-कमिश्नर Efforts should continue for the conservation of wild animals and forests – Commissioner

पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि चीता प्रोजेक्ट के तहत सुरक्षा की दृष्टि से कूनो नेशनल पार्क के आसपास स्थित थानो को नियमित रूप से गश्त करने के निर्देश पूर्व में ही दिये जा चुके है तथा सूचना तंत्र विकसित किया गया है। ग्रामीणों के साथ मिलकर चीतो की सुरक्षा की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।
डीएफओ पीके वर्मा द्वारा बैठक के दौरान चीता प्रोजेक्ट अंतर्गत गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण किया गया एवं परियोजना के तहत किये जाने वाले कार्यो के बारे में जानकारी दी गई। वन एवं चीतो के संरक्षण के लिए विभिन्न ग्रामों में बनाये गये चीता मित्रो की गतिविधियों से भी अवगत कराया गया।

बैठक में एडीजी आईजी डी श्रीनिवास वर्मा, कलेक्टर श्योपुर शिवम वर्मा, कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्योपुर आलोक कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल, सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा एवं रमेश घनावा, डीएफओ कूनो पीके वर्मा, सामान्य सीएस चौहान, डीएफओ शिवपुरी सुधाशु यादव, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम लोकेन्द्र सरल आदि अधिकारी उपस्थित रहें।