खेलराजस्थान

आउटडोर गेम्स के साथ हुआ खेल सप्ताह का समापन Sports week ends with outdoor games

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के बोझ से बाहर निकल कर शारीरिक स्फूर्ति के लिए विगत सोमवार से आयेजित खेल सप्ताह का समापन शुक्रवार को आउटडोर गेम्स के साथ हुआ। श्री महावीर विद्यालय बूंदी के विद्यार्थियों ने सप्ताहभर कैरम, चेयर रेस, हाउजी, टॉफी रेस, खो-खो, तीन टांग दौड, चम्मच दौड, 200 मीटर दौड़, सतोलिया जैसे इनडोर आउटडोर गेम्स में भाग लेकर परीक्षा के बोझिल वातावरण से बाहर आकर नए उत्साह जोश के साथ भाग लिया। निदेशक कुश जिंदल व खेल अधिकारी मनीषा शर्मा ने बताया कि कैरम में जूनियर वर्ग में सिद्धार्थ प्रथम स्थान पर और सीनियर ग्रुप में रविंद्र प्रथम और सानिया द्वितीय रही। चेयर रेस में सीनियर ग्रुप में नगमा प्रथम और विनय द्वितीय, हाउजी में जूनियर ग्रुप में मुद्दसिर प्रथम और अक्षत ,तनन्य, रिद्धि द्वितीय रहे। सीनियर ग्रुप में लक्ष्य प्रथम और सिद्दार्थ, दिव्यांशी, सानिया द्वितीय रही तथा टॉफी रेस में योहान प्रथम और हयात फातिमा द्वितीय रही।

आउटडोर गेम्स के साथ हुआ खेल सप्ताह का समापन Sports week ends with outdoor games

इसी प्रकार खो-खो में सानिया ग्रुप ने अलवीरा ग्रुप को हराकर बाजी मारी तो तीन टांग दौड़ में गौरव, रविंद्र प्रथम और शेखर विनय द्वितीय रहे। चम्मच दौड़ में हंसा, माहेनूर प्रथम रही। 200 मीटर रेस में सीनियर ग्रुप में छात्राओं में हिमांशी, ख़ुशी, दिव्यांशी रही। बचचों के बीच सतोलिया का खेल बड़ा रोमांचक रहा, जिसमे शेखर टीम ने विनय टीम को हराकर विजेता लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया।