ताजातरीनराजस्थान

एक दिवसीय सेमिनार की विवरणिका का किया विमोचन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजकीय महाविद्यालय में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार पारिस्थितिकी नारीवाद-महिला सशक्तिकरण एवं प्रकृति पोषण विषय पर 16 मार्च को आयोजित की जाएगी। इस सेमिनार की विवरणिका का विमोचन प्राचार्य डॉ. अनीता यादव, मार्गदर्शक समिति के डॉ. ओपी शर्मा व राहुल सक्सेना की उपस्थिति में किया गया। सेमिनार का आयोजन महिला प्रकोष्ठ, नेचर क्लब व नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। सेमिनार में देश व प्रदेश के विशेषज्ञों की भागीदारी रहेगी। प्रमुख वक्ताओं में डॉ. जे. सरीन, डॉ. पणिका श्रीवास्तव एवं वर्तिका सोनी अपने वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे। सेमिनार के संयोजक डॉ. पूजा सक्सेना, डॉ. रोहिणी माहेश्वरी एवं डॉ. दिलीप राठौड़ हैं। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. भारतेंदु गौतम व आयोजन सचिव डॉ. सविता चौधरी हैं। कार्यकारी सदस्यों के रूप में डॉ. शहनाज, डॉ. अमिता माली व सीता गहलोत की भूमिका रहेंगी।