ताजातरीनराजस्थान

कलश यात्रा में 1100 महिलाएं युवतियों ने धारण किए कलश

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-अखिल भारतीय श्री मीणा समाज विकास समिति द्वारा 23वें वार्षिक उत्सव एवं श्री मत्स्य भगवान जयंती महोत्सव पर शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें 1100 महिलाएं व युवतियां सिर पर कलश धारण षाम्मिलित रही वहीं बग्गी में स्वामी जगदीशपुरी जी महाराज के साथ हजारों की संख्या समाज बंधु कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे।
जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा छरकवाडा ने बताया कि आजाद पार्क में समाज बंधु एकत्रित हुई। जहां पर प्रधान कलश की बोली राजू दाता तथा भागवत कथा की जोधराज मीणा के तय हुई। उसके बाद महिलाओं को कलश वितरण किए गए। मीणा समाज के परम आदर्श आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी जगदीशपुरीजी महाराज शकरगढ़ की मौजूदगी में गीता भवन से विधिवत पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा शुरू हुई। जिसमें बैंड बाजा के साथ मत्स्य भगवान के जयकारों के बीच संगीतमय माहौल में समाज की महिला व युवतियां सज धजकर सिर पर 1100 कलश धारण कर आजाद पार्क होती हुई एक खंभे की छतरी, कोटा रोड, केएनसिंह चौराहा, रानी जी की बावड़ी, बाईपास रोड होते हुए मत्स्य भगवान मंदिर पहुंची। कलश यात्रा के साथ स्वामी जगदीश पुरी महाराज बग्गी में विराजमान होने से कलश यात्रा की शोभा में चार चांद लग गए। समाज की कार्यकारिणी एवं समाज के गणमान्य लोग कलश यात्रा के आगे आगे चल रहे थे।
कलश यात्रा में ये रहे शामिल
जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा छरकवाडा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा लाडपुर, पूर्व जिलाध्यक्ष आंनदीलाल मीणा, कार्यकारी अध्यक्ष जोधराज मीणा, सचिव रामस्वरूप मीणा, पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष देवकरण गणपतपुरा, युवा जिलाध्यक्ष मुकेश मीणा, शहर अध्यक्ष छोटूलाल राजवास, हिंडोली अध्यक्ष राजू मीणा, बूंदी तहसील अध्यक्ष सौभाग मीणा, घनश्याम आमली, हेमराज नाड़ाहेत, मुरारीलाल मीणा दोसा, दुर्गालाल नाडाहेत, बाबूलाल,प्रवक्ता हीरालाल मीणा आदि समाज के पुरुष महिला युवतियों बड़ी संख्या में मौजूद रही। जयंती महोत्सव को लेकर मीणा समाज में खुशी का माहौल है।