ताजातरीनराजस्थान

शिकरा व इंडियन ईगल उल्लू का युधिष्ठिर मीणा ने किया रेस्क्यू

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- उप वन संरक्षक एवं उप क्षेत्र निदेशक संजीव शर्मा के निर्देश पर रेस्क्यू एक्सपर्ट युधिष्ठिर मीणा ने रघुवीर अस्पताल के पास घायल शिकरा कि सूचना मिलने पर वनरक्षक रतिराम जाट के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया और पशु चिकित्सालय उपचार करवाकर सुरक्षित जंगल छोड़ा व इसके बाद दोपहर को बहादुर सिंह सर्किल आदिवासी छात्रावास के पास पेड़ पर मांझे में इंडियन ईगल उल्लू की सूचना मिली रामगढ़ रेंजर हेमेंद्र सिंह के निर्देशन पर रेस्क्यू एक्सपर्ट युधिष्ठिर मीणा ने मौके पर पहुंचकर सभापति मधु नुवाल की सहायता से नगर पालिका की हाइड्रोलिक मशीन मंगवा कर पेड़ की ऊंचाई से मांझे में उलझे उल्लू को मुक्त करवाया इस दौरान वन मंडल बूंदी के सहायक वनपाल नरेंद्र सिंह, वनरक्षक भरत गुर्जर, वनरक्षक पदमा विश्नोई, वनरक्षक निरमा भी साथ रहे ।।