राजस्थान

बच्चों को दी चाइल्ड हेल्प लाइन की जानकारी Information about child helpline given to children

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> चाइल्ड लाइन एवं बाल कल्याण समिति बूंदी द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रायता मेंएक सेमिनार आयेजित कर बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन एवं मिशन मानस पर विस्तृत जानकारी दी गई। सेमीनार में रामराज मीना, सहायक निदेशक, बाल अधिकारिता विभाग बूंदी एवं छुट्टन लाल शर्मा, सदस्य बाल कल्याण समिति बूंदी ने चाइल्ड हेल्प लाइन एवं मिशन मानस के साथ बाल श्रम, बाल विवाह, गुमशुदगी बच्चे, साइबर क्राइम, जैसे अपराधों से कैसे बचाया जाए आदि की जानकारी दी। ग्राम विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक छैल बिहारी शर्मा, मनीषा मीना एवं कृष्णा शर्मा ने भी प्रोजेक्टर के माध्यम से कोमल मूवी एवं सुरक्षित बचपन, संरक्षित बचपन दिखाकर बालक बालिकाओं को चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 की विस्तार से चर्चा की गई। संस्था प्रधान सत्यनारायण वर्मा द्वारा विद्यालय गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर सामाजिक कार्यकर्ता अंजू मीना एवं सुनीता राठौर, धर्मेंद्र मीना, रेखा दधीच सहित सभी बालक बालिकाएं और ग्रामीण मौजूद रहे।

बच्चों को दी चाइल्ड हेल्प लाइन की जानकारी Information about child helpline given to children