राजस्थान

जिला प्रमुख ने किया पंचकर्म चिकित्सा इकाई का औचक निरीक्षण District head did surprise inspection of Panchkarma medical unit

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर ने जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी की पंचकर्म चिकित्सा इकाई का औचक निरीक्षण कर उपचाररत रोगियों से फीडबैक प्राप्त किए। जिला प्रमुख ने पीएमओ व पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुशवाह से पंचकर्म इकाई के संचालन, अभाव  अभियोग, विस्तार योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण कर जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर ने कहा कि जटिल, जीर्ण-कष्टसाध्य रोगों में पंचकर्म चिकित्सा इकाई काफी प्रभावी रूप से कार्य करके आमजन को त्वरित राहत प्रदान कर रही है। इसी के चलते यहां दूर दराज से भी रोगी आकर अपना उपचार करवा रहे हैं। पिछले 2 वर्षों से वो लगातार आकर रोगियों से फीडबैक ले रही हैं। डॉ. सुनील कुशवाह ने बताया कि भामाशाहों व आरोग्य समिति के सहयोग से संचालित पंचकर्म चिकित्सा इकाई में अब तक पिछले 39 महीनों में देश के 11 राज्यों के 39 जिलों के 31000से अधिक रोगी उपचारित हो चुके हैं। यहां मेडिकोट्यूरिज्म के तहत 19 देशों के 127 रोगी लाभान्वित हो चुके हैं। इस अवसर पर डॉ पारूल सोनी, वरिष्ठ कंपाउंडर हीरालाल बैरवा, संजय शर्मा, संतोष शर्मा भी मौजूद रहे।

जिला प्रमुख ने किया पंचकर्म चिकित्सा इकाई का औचक निरीक्षण District head did surprise inspection of Panchkarma medical unit