राजस्थान

जिला मुख्यालय होने के बावजूद भी हालात बद से बदतर Despite being the district headquarters, the situation is worse than bad

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>कहने को तो बूंदी एक जिला मुख्यालय है जहां पर नगर परिषद, न्यायालय जैसी तमाम सुविधाएं स्थापित है लेकिन इन सबके बावजूद यहां के हालात किसी पिछड़ी हुई ग्राम पंचायत से कम नहीं है। जब शहर के हृदय स्थल पर बसे आजाद पार्क का निरीक्षण किया तो पाया कि नगर परिषद से चंद कदम की दूरी पर स्थित इस पार्क की दीवार कई जगहों से क्षतिग्रस्त है। साथ ही यहां पर लोगों ने एक विशाल कचरा पॉइंट  भी बना रखा ह जिसके चलते यहां पर कचरे के ढेर आसानी से देखे जा सकते हैं। जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि मानो पूरे शहर का कचरा यहीं आकर गिरता हो। आसपास के दुकानदारों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बारे में कई बार हमने प्रशासनिक अधिकारियों सहित नगर परिषद के जिम्मेदारों को भी अवगत करवाया है लेकिन आज तक कोई स्थाई समाधान नहीं निकला है। सूत्रों के अनुसार पार्क की दीवार टूटी होने के कारण यहां पर नशेड़ी प्रवृत्ति के लोग आसानी से किसी भी समय पार्क  के अंदर आ जा सकते हैं जिससे यहां पर आने वाली महिलाओं में हमेशा ही असुरक्षा की भावना बनी रहती है।

जिला मुख्यालय होने के बावजूद भी हालात बद से बदतर Despite being the district headquarters, the situation is worse than bad

संक्रमण फैलने की आशंका

आसपास के दुकानदारों के अनुसार मौसम में परिवर्तन के साथ ही अब मौसमी बीमारियां भी फैलने लगेगी। जिसके चलते पार्क के पास इकट्ठे होने वाले कचरे से संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहेगी। यदि इसका समय रहते उचित समाधान नहीं निकाला गया तो लोगों का जीवन कठिन हो जाएगा। जानकारों के अनुसार यहां पर दोपहर में सब्जी विक्रेता भी अपनी सब्जी विक्रय करने यहां आते हैं जिन्होंने बताया कि इस कचरे से उठने वाली दुर्गंध के कारण उन्हें दिन भर परेशानियों का सामना करना पड़ता है उनका मानना है कि इसका स्थाई समाधान अवश्य निकलना चाहिए ताकि हमारे साथ साथ सब्जी खरीदने आने वाले शहरवासियों को भी राहत मिल सके !