राजस्थान

रक्तदान शिविर में नजर आया महिलाओं का उत्साह

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसुइया गोस्वामी के जन्मदिवस के अवसर पर महिला मोर्चा की ओर से आरके पुरम स्थित मुकुंदरा हाइट्स परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तदान के प्रति महिला रक्तदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। शिविर में 55 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर में कोटा नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमेन राजेश बिरला व कोटा जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के चेयरमेन हरिकृष्ण बिरला, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा एवं विभिन्न सामाजिक राजनीतिक धार्मिक एवं व्यापारिक संगठन के पदाधिकारियों ने पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। बड़ी संख्या में महिलाओं के रक्तदान के प्रति उत्साह देखते हुए राजेश बिरला ने कहा कि आधी आबादी का रक्तदान के प्रति जागरूक होना हमारे समाज के लिए बेहतर संदेश है । हरिकृष्ण बिरला ने कहा जीवन के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा व योगदान का लोहा मनवा चुकी आधी आबादी अब लोगों की जान बचाने को भी आगे आ रही है। आमतौर पर महिलाएं रक्तदान करती है लेकिन अब इनकी संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि मौजूदा दौर में रक्तदान की महत्ता बढ़ी है, कोराना व अन्य मौसमी बीमारियों के कारण रक्त का संकट बढ़ा है, ऐसे में सभी को रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। शिविर में महिलाओं की भागीदारी सराहनीय है। शिविर में भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।