राजस्थान

प्रताप के जीवन से लें त्याग व राष्टीयता का संकल्प

बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजपूत सोशल वॉरियर्स संस्थान ने सोमवार को महाराणा प्रताप की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। जिला कार्यालय में हुए एक संक्षिप्त कार्यक्रम में समाज के महिला पुरुषों ने प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन से मातृभूमि के लिए त्याग व राष्ट्रीयता की प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। जयंती कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य ओमेंद्र सिंह प्रतापगढ़, जिला उपाध्यक्ष रमणराज सिंह मालकपुरा, पूर्व जिलाध्यक्ष आनंदराज सिंह मालकपुरा, बून्दी क्षत्रिय शिक्षा प्रचारिणी समिति जिला उपाध्यक्ष अमर सिंह राणावत, सेव आवर हैरिटेज के संस्थापक सदस्य अरिहंत सिंह शेखावत, श्री क्षत्रिय (राजपूत) संस्कार समिति के कोषाध्यक्ष ओमराज सिंह हाड़ा व महिला पदाधिकारी उपस्थित थे। संस्था के जिलाध्यक्ष पृथ्वी सिंह राजावत ने बताया कि समाज हर वर्ष तिथि के आधार पर ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया को ही महाराणा प्रताप की जयंती महोत्सव के रूप में मानता रहा है लेकिन इस साल कोरोना महामारी के कारण सभी ने अपने घरों में ही प्रताप की जयंती मनाई। इस अवसर पर श्री क्षत्रिय युवक संघ की ओर से महाराणा प्रताप के जीवन पर ऑनलाइन बौद्धिक कार्यक्रम भी आयोजन किया गया।