ताजातरीनराजस्थानशिक्षा

छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा की दी जानकारी

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय कन्या महाविद्यालय में आज छात्राओं को नवाचार, कौशल विकास प्रकोष्ठ व निजी कोचिंग संस्थान द्वारा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें इसकी विस्तार से जानकारी दी गई।

विषय विशेषज्ञ नरेश नागर ने बताया परीक्षाएं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा पैदा करती है। परीक्षाएं विद्यार्थियों को अच्छा प्रदर्शन करने पर उपलब्धि और संतुष्टि की भावना भी प्रदान करती है। जो उनके आत्मविश्वास को बढ़ा सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. संदीप यादव अपने उद्बोधन में कहा कि आज का युग प्रतियोगिता का युग है इसलिए केवल पाठ्यक्रम पर्याप्त नहीं है आवश्यकता है की छात्राएं ग्रेजुएशन के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में अपना समय दें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशुतोष बिरला ने किया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. चंपा अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।