राजस्थान

भिक्षावृति उन्मूलन के लिए अभियान उमंग प्रारंभ, स्क्रीनिंग करेगी पुलिस Campaign Umang started for the eradication of begging, police will screen

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> जिले में भिक्षावृति पर रोक लगाने के लिए महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, बाल सरंक्षण समिति, चाइल्ड लाइन तथा पुलिस विभाग की ओर से संयुक्त रूप से उमंग अभियान प्रारंभ किया गया है। गुरूवार को जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की अध्यक्षता में उमंग अभियान को लेकर आयेजित बैठक में रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड तथा शहर के मुख्य चौराहे पर बच्चो का भीख मांगना बंद करने के लिए 30 दिन तक उमंग अभियान चलाने का निर्णय लिया है। भीख मांगते पकड़े गये बच्चो को उनके सरंक्षण और पुनर्वास के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की बाल कल्याण समिति के पास पेश किया जायेगा। महिलाओ को नारी निकेतन और वन स्टॉप सेंटर, बुजुर्गों को समाज कल्याण विभाग के माध्यम से वृद्धाश्रम तथा दिव्यांगजनो को निशक्तजन केन्द्र मे पुनर्वासित किया जाएगा। भिक्षावृति को रोकने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान मे प्रत्येक थाने से पुलिस अधिकारियो/ पुलिसकर्मीयो की टीम गठित की गई है।

भिक्षावृति उन्मूलन के लिए अभियान उमंग प्रारंभ, स्क्रीनिंग करेगी पुलिस Campaign Umang started for the eradication of begging, police will screen

भिक्षावृति करने वालो की स्क्रीनिंग करेगी पुलिस

जिले मे भिक्षावृति करने वालो पर कार्यवाही को लेकर के प्रत्येक बाल पुलिस अधिकारी जो टिम गठित की गई है वो ज्यादा से ज्यादा बच्चो की जो भिक्षावृति में शामिल है उनकी स्क्रीनिंग करेंगे और मानव तस्करी विरोधी युनिट को रिपोर्ट करेंगे।