राजस्थान

पोलियो टीकाकरण अभियान में  सक्रिय सहभागिता निभाएं – आरसीएचओ Take active participation in polio vaccination campaign – RCHO

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस 28 मई के सफल क्रियान्वयन के संबंध में जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला कलेक्टर डॉ रविन्द्र गोस्वामी के निर्देश पर गुरुवार को जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई । बैठक में आरसीएचओ डॉ पी सी मीणा ने सभी विभागीय अधिकारियों को आगामी 28 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस के सफल क्रियान्वयन के लिए सक्रिय सहभागिता निभाने के निर्देश दिये। उन्होंने बीसीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के चिह्नित हाई रिस्क एरिया,ईंट भट्टों, निर्माणाधीन कंस्ट्रक्शन साइट आदि पर पोलियो टीकाकरण पर विशेष ध्यान दें तथा पोलियो बूथ पर अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के विशेष प्रयास करें।

पोलियो टीकाकरण अभियान में  सक्रिय सहभागिता निभाएं – आरसीएचओ Take active participation in polio vaccination campaign – RCHO

1 लाख 87 हजार  589 को पिलाई जाएगी खुराक

आरसीएचओ डॉ.पी सी मीणा ने बताया कि जिले में आयोजित पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 28 मई को पोलियो बूथों पर तथा 29  मई व 30 मई  को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। अभियान के अंतर्गत नवजात शिशु से लेकर पांच वर्ष तक की आयु के करीब 1 लाख 87 हजार 589 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पी सी मीणा ने बताया कि जिले में पोलियो की खुराक पिलाने के लिए  741 पोलियों बूथ बनाए गए है। इस अभियान में पोलियो टीकाकरण के लिए 2964 वेक्सीनेटर्स, 14 ट्रांजिट टीम ,13 मोबाइल टीम तथा 151 सुपरवाईजर बनाये गए है। उन्होंने बताया कि जिले में पोलियो अभियान की सफलता के लिए सेक्टर बनाए हैं। सभी सैक्टर चिकित्सा अधिकारियों द्वारा अपने सेक्टर में पोलियो अभियान के संबंध में प्रशिक्षण सेक्टर मुख्यालयों पर दिया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि  जिले की आवश्यकतानुसार वैक्सीन कैरियर तथा आईसपैक्स उपलब्ध करवा दिए  जाएंगे । जिले की मांग अनुसार पोलियो वैक्सीन की  डोज  राज्य स्तर से प्राप्त कर  तथा सेक्टरों की मांग के अनुरूप भिजवा दी जाएगी । बैठक के दौरान डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ राजेश जैन ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से पोलियो टीकाकरण दिवस की विस्तार से जानकारी दी।बैठक में समस्त बीसीएमओ, जिला अस्पताल से डॉ गोविंद गुप्ता तथा  स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, महिला बाल विकास विभाग,शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों सहित निजी नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य एवं विभाग के अधिकारी, कार्मिक मौजूद रहे।