राजस्थान

केशवपुरा रामजानकी मंदिर पर 7 नवम्बर को मनाया जाएगा अन्नकूट महोत्सव

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- श्री मनोरथपूर्ण हनुमान मंदिर समिति के मीडिया प्रवक्ता परमानंद महावर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामजानकी मंदिर केशवपुरा सेक्टर चार में मंदिर समिति के तत्वाधान में एक बैठक समिति अध्यक्ष सतीश राठौर की अध्यक्षता मंे बुधवार 3 नवम्बर को सुबह 11 बजे आयोजित की गई। उक्त बैठक में समस्त कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक मंे यह निर्णय लिया गया कि सात नवम्बर रविवार को अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। आयोजन में स्थानीय निवासियों ने दिल खोलकर अनुदान एवं खाद्य सामग्री एवं राशन दान किया।

महावर ने बताया कि रामजानकी मंदिर केशवपुरा पर अन्नकूट महोत्सव में देशी घी से निर्मित मालपुए, पूड़ी, हलवा, केसरिया चावल, पकोड़े अन्य वस्तुओं से निर्मित सब्जी का ठाकुर जी के भोग लगाकर महाआरती के पश्चात सायंकाल साढे़ चार बजे प्रसादी वितरण होगा।
महावर ने बताया कि रामजानकी मंदिर केशवपुरा मंे सात नवम्बर रविावर को बड़े स्तर पर अन्नकूट महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। रामजानकी मंदिर केशवपुरा पर तीन नवम्बर को महोत्सव मंे शामिल होकर आमजन से प्रसादी ग्रहण करने का आग्रह किया है।
महावर ने बताया कि समिति के संरक्षक रामेश्वर प्रसाद शर्मा, अध्यक्ष सतीश राठौर, उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह, कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, संगठन मंत्री चतुर्भुज जांगिड़, कार्यकारिणी सदस्य बनवारीलाल नागर, बृजमोहन सेन, पीसी अग्रवाल, कैलाशचंद यादव, दुर्गाशंकर नागर, लालचंद गोचर, सूरजमल दाधीच, हेमसिंह हाड़ा, लालचंद गुप्ता, रामगोपाल गोचर, लक्ष्मीनारायण राठौर, देवेन्द्र प्रजापत, प्रेमनारायण सिंह को व्यवस्था की कमान सौंपी। मंदिर समिति ने सभी भक्तजनों, माताओं, बहनों से आग्रह किया है कि मंदिर परिसर मंे पधारकर प्रसादी ग्रहण कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। रामजानकी मंदिर केशवपुरा समिति ने कोटा नगरवासयिों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।