राजस्थान

बालिकाओं के लिए साइकिल उपहार में लाया शिविर

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत लीलेड़ा व्यासान में आयोजित शिविर बालिकाओं के लिए दिवाली का उपहार लेकर आया। शिविर में पूर्व राज्यमंत्री श्री हरिमोहन शर्मा, अरबन कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सत्येश शर्मा तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को साईकिल वितरण की। उपखण्ड अधिकारी कमल कुमार ने बताया कि शिविर में 109 पट्टे, 12 पेंशन पीपीओ, 10 नरेगा जॉबकार्ड जारी किए। दिव्यांग को ट्राईसाइकिल भी दी गई। विकास अधिकारी नीरज शर्मा एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
आपसी सहमति से हुआ बंटवारा
ग्राम पंचायत दबलाना में प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत शिविर आयोजित हुआ। इस शिविर में मौके पर ही ग्रामीणों के कई महत्वपूर्ण कार्य सम्पादित हुए।
शिविर प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि लोधा की झौपडिया के पीर मोहम्मद, रूकमा बानो तथा लतीफ मोहम्मद के खातों का आम सहमति से खाता विभाजन किया गया।
शिविर 105 आवासीय पट्टे वितरित किए गए तथा प्रधानमंत्री आवासीय योजना में 24 स्वीकृतियां जारी की गई, 13 व्यक्तियों को जॉबकार्ड जारी किए गए।
फोटो केप्शन- लीलेडा व्यासान शिविर में छात्राओं को साइकिल प्रदान करते पूर्व राज्यमंत्री श्री हरिमोहन शर्मा
फोटो केप्शन- लीलेडा व्यासान शिविर में पट्टे वितरण करते पूर्व राज्यमंत्री श्री हरिमोहन शर्मा